सिगरा थाने में रूद्रेश सिंह पर हुई है एफआईआर
sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live). भाजपा के दिवंगत नेता पशुपतिनाथ सिंह के बेटे रुद्रेश कुमार सिंह पर पिछले दिनों उनके ही पड़ोसी व ताऊ ने सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया था। इस एफआईआर पर रुद्रेश कुमार सिंह ने यह कहते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर आपत्ति दर्ज किया है कि एफआईआर सिगरा पुलिस ने बिना जांच के ही दर्ज किया है।
देखिए पोर्टल पर रूद्रेश ने क्या लिखा
मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदनकर्ता ने शिकायत संख्या - 40019725022761 में कहा है कि मैं रुद्रेश कुमार सिंह प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जय प्रकाश नगर सिगरा का मूल निवासी हूं। मेरे ताऊ जो पड़ोसी है मकान न D 59/365-8 जय प्रकाश नगर सिगरा वाराणसी के निवासी हैं। उन्होंने प्रार्थी रुद्रेश कुमार सिंह पर दो लाख की सोने की चेन की चोरी का आरोप लगाया। इस सन्दर्भ में मैंने सिगरा SHO को लिखित सूचना दी लेकिन उन्होंने कोई जाँच नहीं की। बावजूद इसके प्रार्थी पर ही धमकी देने का आरोप लगते हुए ताऊ ने पुलिस में तहरीर दी। बताते चले की ताऊ ने अपने बड़े पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह को घर से निकल दिया है तथा छोटे बेटे की पत्नी रूपा राय चौधरी का शादी का जेवर छीन कर उसे घर से भगा दिया। इस मामले में उनका सहयोग सम्पति के लिए उनके दमाद HN सिंह व राज कुमार सिंह कर रहे हैं। इस मामले की सिगरा पुलिस द्वारा जाँच होना चाहिए। इस मामले पर मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा मामले की जांच कर पुलिस को निस्तारण के लिए 10-07-2025 का समय दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें