संशोधन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
संशोधन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 5 मार्च 2023

Congress ने किया पार्टी संविधान में संशोधन

अब महानगर में भी होगी ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति 


Varanasi (dil india live). उदयपुर चिंतन शिविर व छत्तीसगढ़ में आयोजित महाधिवेशन में संगठन को जमीनी व प्रभावी बनाने की दिशा में पार्टी संविधान में संशोधन किया गया हैं।

वाराणसी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि अब महानगर / शहर में भी ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति होगी व उनके अधीन मण्डल अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष व उनकी कमेटियों का निर्माण हो सकेगा। वाराणसी महानगर में 14 ब्लाक का निर्धारण किया गया हैं जो कि रामनगर, सारनाथ, खजूरी, काजी सदुल्लापुरा, अलईपुरा, कटेहर, कालभैरव, सिगरा, बेनिया, भदैनी, बंगाली टोला, सुन्दरपुर, छित्तनपुरा शहर, कैंट छावनी के रूप में चिन्हित किया गया हैं। इसी तरह छावनी व नगर निगम में वार्डो की संख्या के हिसाब से 21 मण्डल का निर्धारण किया गया हैं जिनके नाम काशी की महान विभूतियों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से चिन्हित किया गया हैं। महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि एक पखवारे के भीतर शीर्ष नेतृत्व से अप्रूवल लेकर ब्लाक अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष की नियुक्ति कर वाराणसी में कांग्रेस धारदार तरीके से कार्य करेगी। आमजनों की बेहतरी के लिये कार्य करते हुए आगामी नगर निगम चुनाव व लोकसभा चुनावों में मजबूती से लड़ाई लड़ेगी व सार्थक परिणाम प्राप्त करेगी। राघवेन्द्र चौबे ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी व प्रयागराज के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय से प्राप्त  निर्देशानुसार यह निर्धारण किया गया है।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...