कमिश्नरेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कमिश्नरेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 जून 2023

कुर्बानी के जानवर वाले वाहनों को पुलिस न रोके: संतोष सिंह

बिजली, साफ-सफाई व निर्बाध जलापूर्ति दी जाएगी 
Varanasi (Dil India live). बकरीद के त्योहार के अवसर पर जनपद में मुख्य रूप से साफ सफाई, जलापूर्ति आदि की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सिटी कंट्रोल रूम चेतगंज में आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधिकारी डीसीपी काशी आर.एस. गौतम, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह के अलावा सम्बन्धित विभागों नगर निगम, जलकल व जल निगम आदि के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

     अपर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुर्बानी के जानवर बकरे आदि लाने वाली गाड़ियों को पुलिस द्वारा न रोका जाय, विशेष रूप से रामनगर, चितईपुर लंका आदि क्षेत्रों में गाड़ियां रोकने की शिकायत मिली है वरिष्ठ अधिकारी इस पर नज़र रखें।

     बैठक के दौरान नागरिकों ने सुझाव दिया कि नगर निगम द्वारा मुहल्ले-मुहल्ले छोटी ठेला गाड़ियां खड़ी की जायें जिसमें लोग कुर्बानी के अवशेष डालें। इधर-उधर कूड़े घर में नहीं फेकेंगे। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने सीवर जाम से सड़कों पर गंदे पानी फैलने की शिकायत की, साफ-सफाई कराने के लिए कहा, नालों की सफाई कर सिल्ट सड़क पर ही छोड़ देने से और गंदगी फैलने और पुनः बह कर उसी नाले में जाने की शिकायत की गयी। लल्लापुरा, कालीमहाल, पितरकुंडा, फाटक शेख सलीम में सीवर जाम तथा जैतपुरा छमुहानी पर पानी लगने की शिकायत की। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी चिन्हित स्थानों को सूचीबद्ध किया गया जिसे निस्तारण कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। आवश्यकतानुसार मस्जिदों के आस-पास पानी के टैंकर भी लगवाये जायेंगे। नगर निगम के टोल फ्री नंबर 1533 पर नगर निगम से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी जा सकती हैं। और कानून व्यवस्था हेतु पुलिस से सम्बन्धित शिकायत 112 पर दर्ज करा सकते हैं।

शनिवार, 23 जुलाई 2022

Ajay Rai को मुख्तार अंसारी से जान का खतरा

पूर्व मंत्री अजय राय की सुरक्षा की कांग्रेस ने उठाया मांग

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट को सौंपा मांग पत्र


Varanasi (dil india live). उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का एक प्रतिनिधि मंडल कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में पूर्व मंत्री अजय राय की सुरक्षा का मांग पत्र पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट को सौंपते हुए कहा कि मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश में एक ख़तरनाक अपराधी है, जिसका भय जनमानस में इतना व्याप्त है कि गवाह उसके विपक्ष में गवाही देने से मुकर जाते हैं। यहां तक कि कृष्णानंद राय हत्याकांड जो उत्तर प्रदेश का एक चर्चित हत्याकांड था जिसके सभी गवाह या पैरवी कार या तो स्वत: मर गये या मार दिए गए और मुख्तार अंसारी बरी हो गया । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कल ही मुख्तार अंसारी के ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा है कि" लोगों के दिल व दिमाग में मुख्तार अंसारी का भय है" प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि ऐसे अपराधी के खिलाफ अवधेश राय हत्याकांड में अजय राय जी गवाह के साथ साथ एक मात्र पैरवी कार है साथ में मुख्तार अंसारी को यह पता है कि अजय राय को रास्ते से हटा देने पर उपरोक्त मुकदमा में कोई पैरवी करने वाला नहीं है।पूर्व विधायक अजय राय की सुरक्षा व्यवस्था केवल तारीख के दिन ही नहीं जब तक अवधेश राय हत्याकांड का मुकदमा विचाराधीन है तब तक रात दिन तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाय। अन्यथा मुख्तार अंसारी किसी भी समय घटना घटित करा सकता है। प्रतिनिधिमंडल में कल्पना शर्मा, अशोक कुमार, परमहंस शास्त्री सिराज अहमद, संजय कुमार, अमित विश्वकर्मा, साहिल खान मुख्य थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...