New Delhi (dil India live). PM Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बेटियों द्वारा हस्तनिर्मित अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ (बुके) नई दिल्ली में भेंट कर भारतीय लोक सेवा आयोग (UPSC) के चेयरमैन डॉ. अजय कुमार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर साईं इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट, वाराणसी के निदेशक अजय सिंह ने नई दिल्ली स्थित यूपीएससी मुख्यालय में डॉ. अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने वाराणसी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित बुके और अंगवस्त्र भेंट कर डॉ. कुमार को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत डॉ. अजय कुमार ने कहा, “मैं पूर्व में इस संस्था के कार्यों से परिचित रहा हूँ और प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बेटियों से संवाद का अवसर भी मुझे मिला है। ये महिलाएं जिस समर्पण और कौशल के साथ आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं, वह वास्तव में प्रेरणादायक है।”
इस अवसर पर साईं इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री अजय सिंह ने बताया कि, “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से स्थापित ‘रूरल वूमेन टेक्नोलॉजी पार्क’ के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। डीएसआईआर की TDPW स्कीम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी अनेक महिलाएं अब न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं।”
इस सम्मान समारोह के माध्यम से यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा और परिश्रम को यदि सही मार्गदर्शन एवं अवसर मिले, तो वे सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में नई मिसाल स्थापित कर सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें