भगवान महावीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भगवान महावीर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 13 अप्रैल 2022

महावीर जयंती का काशी में मनेगा उत्सव

भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा 


वाराणसी १३ अप्रैल (dil India live)। श्री दिगंबर जैन समाज काशी के तत्वावधान में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर श्री 1008 महावीर भगवान की 2621 वीं जन्म कल्याणक पर काशी में जश्न की तैयारी की गई है।

इस दौरान जहां विविध धार्मिक आयोजन होंगे वहीं गुरुवार 14 अप्रैल को प्रातः 8:15 बजे मैदागिन स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर से भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर भव्य शोभायात्रा, तीर्थंकर को चांदी के रथ पर विराजमान कराकर गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। यात्रा मैदगिन से प्रारंभ होकर बुलानाला, नीचीबाग,  आसभैरौ, चौक, ठठेरी बाज़ार होते  हुए सोरा कुआँ पहुँचेगी। वहाँ चैत्र मास में जन्मे तीर्थंकर महावीर के जन्म कल्याणक के उपलक्ष में चैती की प्रस्तुति होगी। पुनः सोरा कुआँ से रथयात्रा प्रारंभ होकर ग्वालदास साहुलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर जाएगी। जहां तीर्थंकर महावीर स्वामी का 108 रजत कलशो से अभिषेक एवं पूजन इत्यादि कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जैन समाज के उपाध्यक्ष राजेश जैन ने बताया कि 14 अप्रैल गुरुवार को ही शाम 7:00 बजे से ग्वालदास साहूलेन स्थित श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में भगवान महावीर का  झूलनोत्सव मनाया जाएगा।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...