वाराणसी (dil india live) । आज़ादी संग्राम में अद्वितीय योगदान देने वाले शेर-ए-हिन्द आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक महान नेताजी सुभाष चंद बोस की १२५वी जयंती के अवसर पर आज़ाद संस्था द्वारा सिगरा स्थित नेताजी की प्रतिमा पर माला एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट की इस अवसर पर सी आर पी ऍफ़ के जवान पुरे अस्त्र शस्त्र के साथ नेताजी को सलामी प्रदान की। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अखिल आनंद ने बताया की नेतृत्व और देशभक्ति की सच्ची प्रेरणा किसी से मिलती है तो वह नेताजी ही हैं।
इस अवसर पर संस्था ने जिला उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. सुभाष चंद्र जी व जिला युथ सचिव व संयोजक के रूप में शशिशंकर पटेल जी को मनोनीत किया। जिला सचिव प्रवीण वर्मा ने बताया की हर वर्ष संस्था द्वारा नेताजी के जन्म जयंती के अवसर पर हम सबके द्वारा पार्क व प्रतिमा की साफ़ सफाई व बच्चो के बीच नेताजी की वीर गाथाएँ सुनाई जाती आई है। इस वर्ष सैनिको के साथ हम आज यह पराक्रम दिवस मना रहे जिला संरक्षक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. पंकज सिंह, अंजलि माहेश्वरी, रवि कुमार, आदि लोग ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रकट की।