समारोह में मनोहर लाल पहलवान का सम्मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समारोह में मनोहर लाल पहलवान का सम्मान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

नागपंचमी पर हुआ अखाड़े का भूमिपूजन


समारोह में मनोहर लाल पहलवान का सम्मान

वाराणसी13 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)।  तेलियाना फाटक स्थित गुरु गया सेठ अखाड़ा पर नाग पंचमी पर अखाड़े की भूमि पूजन पंडित कमलेश दुबे द्वारा संपन्न किया गया। इस दौरान अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय पहलवान मनोहर लाल यादव गुरुजी का सम्मान समाजसेवी किशन जयसवाल ने किया। इस मौके पर किशन जयसवाल ने कहा कि कुश्ती कला हमारी बनारस की संस्कृति और धरोहर है।

कार्यक्रम में मेवा पहलवान व मुनेश्वर आश्रम के महंत वैभव गिरी, गोवर्धन पूजा के संस्थापक इंजीनियर गणेश यादव, मदन लाल यादव, अनूप चौबे, राजेश यादव, सागर यादव, नंदलाल प्रजापति, छोटेलाल जयसवाल पूर्व पार्षद इत्यादि क्षेत्रवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...