जान दयाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जान दयाल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

नहीं रहे जॉन दयाल

वाराणसी १८ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)‌ ।

सीएनआई लाल गिरिजा घर के वरिष्ठ सदस्य जॉन दयाल अब इस दुनिया में नहीं रहे। दयाल का 85 वर्ष की आयु में प्रातः 8 बजे निधन हो गया। उनके निधन से वाराणसी के मसीही समुदाय में शोक की लहर है।

खास कर लाल गिरजा के सदस्यों ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को अपनी शाश्वत शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है। यह जानकारी लाल गिरजा के सेक्रेटरी विजय दयाल ने देते हुए कहा कि दिवगंत जॉन दयाल का पार्थिव शरीर कल (19 अप्रैल 2022) प्रातः 8.00 बजे लाल गिरजा लाया जाएगा।तत्पश्चात संशिप्त प्रार्थना सभा के बाद, उनके पार्थिव देह को प्रातः 9.00 बजे चौकाघाट कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया जाएगा।

Kazi-E-Hindustan करेंगे Barely में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बैठक

देश भर के उलेमा से किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा-काजी-ए-हिंदुस्तान बुजुर्गों ने कीमती जायदाद अल्लाह की राह में कौम की बेहतरी के लिए...