सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाई हाजिरी
वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। नवचंदी जुमेरात को ज़ायरीन ने कोरोना महामारी से निजात की जहां दुआएं मांगी वहीं मुल्क में अमन और देश की खुशहाली के लिए भी औलिया अल्लाह के आस्तानों पर ज़ायरीन ने दुआ में हाथ उठाया। शव्वाल महीने का पहला जुमेरात होने की वजह से भी इसका खास महत्व हैं मगर कोरोना महामारी के चतते आस्तानों पर न तो मेला लगा और न ही दूर दराज़ से जायरीन ही पहुंचे। बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आसपास के ही जायरीन ने औलिया-ए-कराम के दर पर हाजिरी लगाई।
हजरत शाह तैयब बतारसी, मौलाना शाह बाबा, हजरत मंलग शहीद, हज़रत पुलंग शहीद, हजरत अज़गैब शहीद, शाहबुददीन शाह बाबा, लाटशाही बाबा, हरदाम शाह बाबा, बिजली शहीद, हजरत खाकी शाह, पंजाबी शाह बाबा, हज़रत बाबा फरीद, ज़ज़ीरा शाह, सिककड़ शाह बाबा, हजरत जाहिद शहीद, हज़रत कुदबन शहीद, रहीम शाह बाबा, जलालुददीन शाह बाबा, दरगाहे फातमान आदि में फातेहा पढते इक्का दुक्का लोग फातेहा पढ़ते दिखे। जो लोग आस्तानों पर नहीं पहुँच सके उन्होने घर से ही फातेहा पढ़ा और दुआएं की।