गुरुवार, 27 अप्रैल 2023
Varanasi Mitram ने किया सदस्यों को सम्मानित
बुधवार, 13 जुलाई 2022
इनरव्हील मित्रम की नई टीम
Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा द्वारिका होटल लंका, BHU ट्रॉमा सेंटर के सामने नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि PAT अंजलि अग्रवाल गेस्ट ओफ़ ऑनर एसोसीएशन ट्रेज़रर अर्चना बाजपेई, ESO आशा अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर रेणु कैला एवं अन्य क्लब की अतिथि मौजूद रहीं। मित्रम की सभी सदस्य इस समारोह में हर्षोल्लास से उपास्थित हुई। नवगठित टीम में नूतन रंजन ने अध्यक्ष पद की शपथ लिया, सेक्रेटेरी- चंद्रा शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट- ममता तिवारी, ट्रेज़रर- सरोज राय, ISO- रीता कश्यप , एडिटर - उमा केशरी ने भी अपना पद ग्रहण का शपथ लिया। अध्यक्ष नूतन रंजन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बाधाइयाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन शीला अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रेसिडेंट ममता तिवारी ने किया। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य - रीता भट्ट, रानी केशरी, अमृता शर्मा, पल्लवी केशरी, सतरूपा केशरी, मंजु केशरी , सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, अमृता रानी, पारुल, सरिता, संगीता अग्रवाल आदि मौजूद थीं।
सोमवार, 24 जनवरी 2022
कुष्ठ रोगियों में बांटा कंबल
इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम का आयोजन
वाराणसी 24 जनवरी(dil india live)। प्रदेश में पड़ने वाली भयानक ठंड को देखते हुए इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम की ओर से संकट मोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों में कंबल का वितरण किया गया। साथ ही साथ खाने पीने की चीजें भी दी गई। इस नेक कार्य में अंजलि अग्रवाल, शत्रुपा केसरी, अमृता शर्मा, ममता तिवारी, नूतन रंजन, रीता कश्यप, शीला अग्रवाल, पल्लवी केसरी, चंद्रा शर्मा आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।Janta Dal United में भूकंप
बिहार में चुनाव से पहले आधा दर्जन ने जदयू से तोड़ा रिश्ता जदयू की धर्मनिरपेक्ष छवि पर खड़ा हुआ सवाल Patna (dil India live). वक्फ संशोधन विध...

-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...
-
असामाजिक तत्वों से समाज का सभी वर्ग संयुक्त रुप से करे मुकाबला : हाफिज़ उबैदुल्लाह सांप्रदायिक तत्व देश के विकास में हैं बाधक, ऐसे तत्वों के...