Hajj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Hajj लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 जून 2025

Varanasi Main Hajj house के लिए हुमा की नयी पहल

केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरण रिजिजू से दिल्ली में की मुलाकात

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). काशी क्षेत्र की वरिष्ठ भाजपा नेत्री हुमा बानो जो कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में पूर्व पैनलिस्ट भी रह चुकी हैं। वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के काशी क्षेत्र में मंत्री पद पर सक्रिय हैं। भाजपा संगठन के कार्यों के लिए दिल्ली पहुंची है। हुमा बानो द्वारा नई दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात किया गया एवं मंत्री से मिलकर अल्पसंख्यक समुदाय के हितों हेतु चल रही एवं आने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जहां चर्चाएं हुई वहीं उन्होंने काशी में हज और हज हाउस का भी मुद्दा मजबूती से उठाय। 



इस मौके पर वाराणसी में हज की उड़ान व स्थाई हज हाउस बनाए जाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि इससे पूर्वांचल के जायरीन को बड़ा लाभ होगा। इस दौरान मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों एवं पढ़ाने वाले शिक्षकों (आधुनिक शिक्षकों) के हितों हेतु विशेष योजनाओं को लाने हेतु चर्चा की गई। इन चर्चाओं पर ध्यान देकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया। एवं श्रीमती हुमा बानो को आश्वस्त किया गया कि आपकी बातों पर विचार करके हम लोग जल्द ही अल्पसंख्यक समुदाय के हितों हेतु विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।



सोमवार, 28 अप्रैल 2025

Hajj Camp main बताया कब मारना है शैतान को कंकरी,कब दी जाएं कुर्बानी

तवाफे जियारत है फर्ज, बिना इसके आपका हज नहीं होगा पूरा 

Varanasi (dil India live). ISSRA, वाराणसी, यूपी द्वारा नस्पेशल हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन इसरा (ISSRA) मुख्यालय उल्फत कंपाउंड, अर्दली बाजार, वाराणसी में किया गया। हज कैंप की सरपरस्ती मौलाना अब्दुल हादी खाँ हबीबी कर रहे थे तो शहर के मायनाज ओलमा की मौजूदगी में कैंप सकुशल सम्पन्न हुआ। मुख्य ओलमा में हाफिज गुलाम रसूल, मौलाना हसीन अहमद हबीबी आदि ने हज यात्रा पर रौशनी डाली। इससे पहले हज कैंप का आगाज़ हाफिज गुलाम रसूल ने पाक कुरान की तिलावत से किया।


इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां ने कहा कि हिन्दुस्तान से जाने वाले हाजी अमूमन हज्जे तमत्वों करते है। जिसमें तरतीब वाजिब है। सबसे पहले मीना पहुंचकर 10 जिलहिज्ज्जा को बड़े शैतान को कंकरी मारना (रमी) है। फिर उसके बाद कुर्बानी करनी है। कुर्बानी वाजिब है। फिर हलक (सिर मुड़वाये) या तकसीर करवायें। अगर इस तरतीब के खिलाफ किया तो दम वाजिब हो जायेगा। मौलाना हसीन हबीबी साहब ने बताया कि 10 जिलहिज्जा को कंकरी मारने (रमी) कुर्बानी, हलक व तकसीर कराने के बाद आप एहराम का कपडा उतार दें। अब आप एहराम की हालत से बाहर हो गये। मीना अपने खेमे में पहुँचकर गुस्ल करें और नया या पाक-साफ कपड़ा पहनकर इत्र वगैरह लगाकर मिना से मक्का शरीफ जाकर तवाफे जियारत करें। तवाफे जियारत फर्ज है बिना इसके किये आपका हज पूरा नहीं होगा। अगर 10 जिलहिज्जा को आपने तवाफे जियारत न किया हो तो 11 जिलहिज्जा को तीनों शैतानों को कंकरी मारने के बाद तवाफे जियारत मक्का शरीफ जाकर कर लें। आपको याद रहे कि गुरुबे आफताब से पहले मीना में वापस आना। क्यों कि रात में मिना में कयाम वाजिब है। अगर आपने 11 जिलहिज्जा को तवाफे जियास्त न किया हो तो 12 जिलहिज्जा को तीनो शैतानों को कंकरी मारने के बाद मगरिब से पहले मक्का शरीफ जाकर तवाफे जियास्त कर ले और गुरू आफताब से पहले मिना वापस आकर मीना से मक्का शरीफ के लिए रवाना हो और सूरज गुरुब हो गया तो 13 जिलहिज्जा को रुकना वाजिब हो जायेगा और फिर 13 जिलहिज्जा को फिर शैतान को कंकरी मारना होगा। 

औरतों में लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून, समन खान, अनम फातमा आदि मौजूद थी। लेडीज ट्रेनर सबीहा खातून ने औरतों को तवाफे जियारत के बारे में बताते हुए कहा कि बेवज़ू तवाफे जियारत किया तो दम वाजिब हो जायेगा। नापाक कपड़ों में हर किस्म का तवाफ मकरूह है। अगर आपने तवाफे जियारत नहीं किया तो हज ही नहीं होगा। इसका कोई बदल नहीं है क्योंकि तवाफे जियारत फर्ज है। 

इनकी रही खास मौजूदगी 

वाराणसी से एकलाख अहमद, मोहम्मद अशरफ, फखरूद्दीन, अली बख्श, रियाज अहमद, नसीर जमाल, मोहम्मद हनीफ, शमीम अहमद, बरूदीन, शमशेर अंसारी, सर्फद्दीन चंदौली से जावेद अली, मसी अहमद खान, नियामतउलाह खान, मंजूर आलम, मो. साजिद बलिया से मुनौवर हुसैन, इम्तियाज अहमद, गाजीपुर से लाल मोहम्मद, मोहम्मद आजम, नसीदुल अमीन, आफताब आलम, जौनपुर से सिददीक जफर, अब्दुल कलाम, अब्दुल वकार, सोनभद्र से मो. आरिफ खान तथा ख़्वातीन में सीमा परवीन, सलमा बेगम, नूरजहां, चांद अफसाना, सुल्ताना, जैतुन निशा, रूखसाना परवीन, खुशबू बानो, मरियम बीबी, दरख्शाह बेगम, निकहत खान, सनम सहित इसरा के सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे। 

रविवार, 4 सितंबर 2022

Hajj Umrah पर जाने वालो की खिदमत करना अल्लाह को बेहद पसन्द :डॉ इफ्तिखार




Varanasi (dil india live)। मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद  ने अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स हज और उमरह कार्यालय का नेशनल मार्केट अंधरापुल में उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा की हज और उमरह पर जाने वालो की जो दिल से खिदमत करता है अल्लाह उसे बेहद पसंद करता है। और उसे इसका बेहतर बदल देता है जिसका मैं खुद एक नजीर हूं कि मैं 2017 से लेकर 2020 तक हज कमेटी ऑफ इंडिया का सदस्य रहा हूं मेरी खिदमत से खुश होकर अल्लाह ने मुझे मदरसा शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश का चेयरमैन बनाया है जिसका मैं अल्लाह का करोड़ों शुक्रिया अदा करता हूं। इस मौके पर मुफ्ती शहर-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा कि दुनिया के तमाम बेहतर कामों में से एक काम है जो हज और उमरह पर जाने वालो की खिदमत करता है। कार्यक्रम की अध्यक्ष बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार हाफिज मोईनुद्दीन ने किया वही इस अवसर पर उत्तर प्रदेश हज सेवा समिति के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डा. एहतेशामुल हक, उर्दू बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री जफर अंसारी, वरिष्ट समाजसेवी अब्दुल्लाह अंसारी, अब्दुल रहमान, मास्टर तारिक, हाजी मोहम्मद मुस्ताक, हाजी अब्दुल रहमान, हाजी सेराज फारोकी, हाजी साज़िद, बजरडीहा तहजीबो अमन कमेटी के जिम्मेदार हाजी अनीस अहमद, हाजी हेलाल अहमद, असगर महतो, हाजी शाहिद परवेज गुड्डू, हाजी इश्तियाक आदि  मौजुद थे। आख़िर में अशर टूर एण्ड ट्रेवल्स के हाजी मोहम्मद इमरान और जिशान खान ने सभी आए हुए मेहमानो का शुक्रिया अदा किया।