Thai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Thai लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

Sport : DPS Kashi ने Thai boxing में जीते शानदार 8 पदक

डीपीएस के स्टूडेंट्स ने काशी का बढ़ाया सम्मान

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। तृतीय राज्य स्तरीय थाई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में DPS Kashi के होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक जीतकर बनारस जिले का सम्मान बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 3 अगस्त 2025 को लखनऊ के चौक स्टेडियम स्थित बॉक्सिंग हॉल में उत्तर प्रदेश थाई बॉक्सिंग कमेटी द्वारा आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 15 जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें डीपीएस काशी ने बनारस जिले का प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ियों में अल्तमश राशिद, प्रिंस तिवारी, दिव्यांश सिंह, अनन्या जायसवाल, कृतिका सिंह और खुशबू सिंह ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि अनमोल यादव और शौर्य कुशवाह ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।


खिलाड़ियों को पदक उत्तर प्रदेश ओलपिक कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत रिजवी ने प्रदान किए। पूरी प्रतियोगिता की निगरानी उत्तर प्रदेश थाई बॉक्सिंग कमेटी के सचिव इमरान हुसैन द्वारा की गई। प्रतियोगिता से लौटने के बाद जब सभी पदक विजेता स्कूल पहुंचे तो डीपीएस काशी के प्रधानाचार्य मृणाल चौधरी ने छात्रों का भव्य स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों ने इस सफलता के पीछे अपने कोच राशिद अहमद की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन की बात कही और उनकी सराहना भी किया।