80 साल की उम्र में हुआ इंतकाल
Varanasi (dil India live). दिल इंडिया लाइव के पत्रकार एफ. फारुकी बाबू की खाला (मौसी) व रज़ी फ़ारूकी की वालिदा (मां) का 80 वर्ष की आयु में गोरखपुर में निधन हो गया। आज असर की नमाज़ के बाद उन्हें कच्ची बाग कब्रिस्तान गोरखपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनके जनाज़े में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। बाबू फारुकी ने बताया कि उनकी खाला दीनदार और नेक ख़्वातीन थी। दीन-दुखियों की हमेशा मदद के लिए वो खड़ी रहा करती थी उनका जाना बेहद सभी के लिए दुखदाई है। उन्हें भूला पाना हम सबके लिए मुमकिन नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें