school लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
school लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 8 मार्च 2025

PM Sri Primary school ठटरा (प्रथम) को मिला हाइजीन कॉर्नर

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के तहत मिला कार्नर 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live). 'डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' अभियान के अंतर्गत रेकेट संस्था की ओर से पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय ठटरा प्रथम सेवापुरी, वाराणसी को हाइजीन कॉर्नर मिला। जनपद सुपरवाइजर वसीम अकरम की देखरेख में यह कॉर्नर स्कूल के ऑफिस में स्थापित किया गया,जिसमें 25 डेटॉल साबुन, 6 सैनिटाइजर, 6 लिक्विड हैंड वॉश एवं रिफिल पैक के साथ एक वजन मशीन प्रदान की गई। इसके साथ ही इस हाइजीन कॉर्नर में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर आदि भी मौजूद हैं। इस अवसर पर वसीम अकरम ने बच्चों से संवाद भी स्थापित किया और दैनिक जीवन में हाइजीन और हाथ धुलाई की आदत को व्यवहार में लाने के बहुत सारे सुझाव भी दिए ।सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान ने बताया कि 3 साल पहले प्रदेश कोऑर्डिनेटर संजय सिंह ने विद्यालय में हाइजीन कॉर्नर लगवाने का वादा किया था जो अब पूरा हुआ। हाइजीन कॉर्नर के लिए स्कूल की इं.हेड टीचर नीलम केशरी सहित उपस्थित समस्त अध्यापक अब्दुर्रहमान, कल्पना सिंह,सौम्यता दुबे, संगीता सिंह,अंजली गुप्ता, राजेश कुमार , अशोक कुमार,मनोज कुमार,एवं गोपी वर्ना ने वसीम अकरम जी का धन्यवाद किया। सबसे ज्यादा स्कूल के बच्चे इस हाइजीन कॉर्नर को पाकर खुश नजर आए।

बुधवार, 5 मार्च 2025

Inter School Cricket टूर्नामेंट में सेंट पॉल चैंपियन

अर्पिता को उम्दा गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए दिया गया गर्ल ऑफ़ द मैच

Sonbhadra (dil India live). 3rd इंटर स्कूल टूर्नामेंट सेंट पॉल स्कूल रामगढ़, सोनभद्र में 3, 4 और 5 मार्च को सोनभद्र क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के अंडर 15 टूर्नामेंट के इस आयोजन में चतरा ब्लॉक के 8 इंग्लिश मीडियम स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमें बालिका वर्ग में सोनभद्र  ड्रीम स्कूल और सेंट पॉल स्कूल का फाइनल मैच हुआ। इस मैच को सेंट पॉल स्कूल ने 10 रन से जीता। गर्ल ऑफ़ द मैच अर्पिता पाल को उम्दा गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए दिया गया। बालक वर्ग में स्काई मॉडल स्कूल बनाम डिप्स कॉन्वेंट सेमी फाइनल मैच हुआ। जिसमें स्काई मॉडल ने 63 रन से मैच जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल सेंट पॉल स्कूल बनाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच में हुआ। जिसमें सेंट पॉल स्कूल ने सीनियर सेकेंडरी स्कूल को आठ रनों से हराया। 4/3/2025 को दिन में 11:00 बजे डिप्स कान्वेंट स्कूल और सेंट पॉल स्कूल का मैच खेला गया। सेंट पॉल स्कूल ने 17 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच आकाश यादव को दिया गया। इस मैच में अंपायर के तौर पर लव कुश, बच्चे लाल पॉल, चंद्र प्रकाश और प्रशांत थॉमस ने अंपायरिंग की। सेंट पॉल स्कूल के प्रिंसिपल गोरेटी असमपुर डेवलपमेंट इंडिया के डायरेक्टर अजय दत्त ने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। इस कार्यक्रम में चंद्रशेखर डोगरा, ममता, राजमती, स्वामी आदि उपस्थित थे।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025

परमवीर चक्र विजेता Vir abdul Hamid का नाम स्कूल से हटाने पर नाराज़गी

वीर अब्दुल हमीद के पौत्र से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी जतायी नाराज़गी
 

Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। गाजीपुर जिले के धामूपुर गांव के स्कूल की हाल में ही रंगाई-पुताई की गई। पेंट करने के बाद आनन-फानन में स्कूल का नाम बदलकर पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय कर दिया गया। इसे लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने नाराजगी जताई है। 

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक खबर का स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि ये बेहद निंदनीय और अशोभनीय है कि देश के लिए शहीद होने से अधिक महत्व किसी और को दिया जा रहा है।अब बस यही बाक़ी रह गया है कि कुछ लोग देश का नाम भारत की जगह भाजपा रख दें, जिन्होंने न आज़ादी दिलाने में कोई भूमिका निभाई न ही आज़ादी बचाने में वो शहीदों का महत्व क्या जानें। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने परम वीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम स्कूल से हटाए जाने पर कहा कि गाजीपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार से 1965 के युद्ध के नायक वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है।

शहीद वीर अब्दुल हमीद के परिवार के लोगों ने भी स्कूल की बाहरी दीवार और गेट से वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाए जाने का विरोध किया।इसी स्कूल में कभी परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद ने शिक्षा हासिल ग्रहण की थी।परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हामिद के पौत्र जमील अहमद ने कहा कि पांच दिन पहले स्कूल की रंगाई-पुताई की गई थी।प्रवेश द्वार पर शहीद हमीद विद्यालय की जगह पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल लिख दिया गया।

गाजीपुर के धामूपुर स्थित परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद विद्यालय का नाम बदलकर पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय करने का कांग्रेस ने भी विरोध किया है। कांग्रेस के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने इसे शहीदों का अपमान करार दिया। राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अमेरिका के अजय समझे जाने वाले सात पैटन टैंकों को धवस्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का नाम हटाया जाना दुखद है। जबकि वीर अब्दुल हमीद इसी विद्यालय के विद्यार्थी थे। आज भी विद्यालय के रजिस्टर में उनका नाम दर्ज है।

रविवार, 16 फ़रवरी 2025

school closed: अब 22 तक आनलाइन ही चलेगी क्लासेज

Varanasi में बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिर बंद हुए स्कूल के कपाट

मोहम्मद रिजवान 
Varanasi (dil India live)। एक बार फिर स्कूल खुलने से पहले ही बंद हो गया है। जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा बनारस में उमड़ा श्रद्धालुओं के जनसैलाब को देखते हुए स्कूल 22 तक आनलाइन कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डीएम वाराणसी के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में दिनांक 22 फरवरी 2025 तक पठन-पाठन ऑनलाइन माध्यम से रहेगा। खंड शिक्षा अधिकारी एवं सभी निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/ प्रबंधक सुनिश्चित कराएं।

सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी गई एल्बेंडाजोल दवा

एल्बेंडाजोल की दवा वर्ष में दो बार खाएं- रेखा उपाध्याय

  • Mohd Rizwan 

Varanasi (dil India live)। विकासखंड चिरईगांव के प्राथमिक विद्यालय गौराकला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में बच्चों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई साथ ही स्वच्छ रहने के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रेखा उपाध्याय ने बताया कि सरकार की तरफ से सभी बच्चों को वर्ष में दो बार एल्बेंडाजोल की गोली निःशुल्क खिलाई जाती है, इसको चबाकर खाया जाता है। विद्यालय में बच्चे गोली खाने के लिए बड़े उत्सुक दिखे। इस मौके पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक ने कहा कि 1 साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े की दवा जरूर खानी चाहिए ,अधिकांश बच्चों में पेट से संबंधित अधिक बीमारियों का खतरा होता है जिसके कारण बच्चों में खून की कमी ,कुपोषण ,मितली उलटी व दस्त होना तथा वजन में कमी होना जैसे दुष्प्रभाव होते हैं, क्योंकि ज्यादातर बच्चे बाहर खेलते समय कब किस चीज को हाथ लगाते हैं उनको पता ही नहीं होता। इन्हीं लापरवाही के कारण बच्चों में अधिक पेट की बीमारियां होती हैं।

        इस अवसर पर इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रेखा उपाध्याय, अटेवा के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक, सादिया तबस्सुम,अनीता सिंह, शशिकला, प्रमिला सिंह, ज्योति कुमारी, शक्ति कुमारी, रीना, रीता, सोनी, आशा, त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

रविवार, 29 मई 2022

World yoga: योग करने जुटे बेसिक स्कूल के बच्चे

योग प्रशिक्षण शिविर: बेहतर जीवनचर्या के लिए योग पर ज़ोर 


Varanasi (dil India live)। बेसिक शिक्षा परिषद जनपद वाराणसी द्वारा आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर में आज प्राथमिक विद्यालय ठठरा (प्रथम ) सेवापुरी वाराणसी के प्रांगण में प्रधानाध्यापिका रेनू गुप्ता की देख रेख में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग ट्रेनर स्वप्ना कपूर और स्कूल की अध्यापिकाका नीलम केशरी ने बहुत ही बेहतरीन योग ट्रेनिंग का संचालन किया।

स्वप्ना कपूर ने बताया कि हमारे व्यस्त दैनिक जीवन और गलत खानपान की वजह से हमें अनेक प्रकार की बीमारियां घेर लेती है। जिसका एकमात्र और सटीक उपचार हम योग के माध्यम से कर सकते हैं। हमें नियमित आधा घंटा समय योग के लिए निकालना चाहिए जिससे हमारा तन और मन दोनों शुद्ध और निरोग बनेंगे। कुल 560 छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों ने इस योग प्रशिक्षण शिविर का लाभ उठाया। प्रशिक्षण के उपरांत स्कूल की हेड मास्टर ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।प्रशिक्षण में राजेश कुमार मौर्य, गोपी वर्मा, अनवरुद्दीन अंसारी, अमृता वर्मा, सीमा यादव, ईशा केशरी, खुशी केशरी, शिवानंद दुबे, रोशनी, तन्नू विश्वकर्मा, आंचल, मधु आदि उपस्थित रहे।

VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर

"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...