अटेवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अटेवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

PM Modi से मांगी पुरानी पेंशन, अटेवा ने दिया पत्रक

पीएम के संसदीय कार्यालय में शिक्षक कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन






Varanasi (dil India live). अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा अटेवा/ एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर जिले के शिक्षकों / कर्मचारियों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिये वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित मांग पत्र पीएम के संसदीय कार्यालय में मंगलवार को एसीएम अरविंद कुमार सिंह को दिया गया। मांग पत्र में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया कि उत्तर प्रदेश सहित देश के लाखों शिक्षकों / कर्मचारियों / अधिकारीयों के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पुरानी पेंशन योजना अर्धसैनिक बलों सहित शिक्षक कर्मचारी अधिकारी की पूरे देश में पुरानी पेंशन पुनः बहाल किया जाय एवं सरकारी संस्थाओं के निजीकरण को बंद किया जाय। हम सभी को आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आप हम शिक्षकों / कर्मचारियों के मांगपत्र पर अवश्य ध्यान देगें एवं आपीएस पुनः बहाल करेगें। आज के इस कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय, प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह, जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, प्रदेश आईटी सेल सह प्रभारी नीतीश प्रजापति, पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव, जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त, जिला महामंत्री बीएन यादव, जिला उपाध्यक्ष-डॉक्टर एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, रामहरख चौधरी, मनबोध यादव, जिला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा, जिला मंत्री जफ़र अंसारी, शैलेश, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश प्रजापति, अंजनी सिंह, शकील अंसारी, सारिका दूबे, मनीषा प्रसाद, हामिदा बेगम, बेबी फातिमा, बीएन ठाकुर, अजय यादव, संदीप यादव, मुहम्मद सुहैल, राममूर्ति, पिंकी कुमारी, सुषमा, साधना सिंह, ममता विश्वकर्मा, मनीषा प्रसाद पाल, रुक्मिणी देवी, आनंद सिंह, राजेश सिंह, रवि कुमार पटेल, गिरीश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राजेश सिंह, शिवमनी, मिथिलेश कुमार, नरेंद प्रसाद, शेषनाथ पाल, राजन चक्रवर्ती, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजेन्द्र पाल, राकेश कुमार, संतोष सिंह, संजीत कुमार, दिलीप कुमार, कमलेश राम भारती, प्रवीण कुमार यादव,  बुल्लू पाल, योगेन्द्र पाल सहित भारी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रविवार, 18 दिसंबर 2022

Atewa ने ops की मांग को लेकर भरी हुंकार

अटेवा व रेलवे संगठन का संयुक्त पेंशन महासम्मेलन 

बीएलडब्लू में जुटे हजारों कर्मचारी व अधिकारी 





Varanasi (dil india live). पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाली आन्दोलन के क्रम में ATEWA/ NMOPS/ IREF/ FRONT AGAINST NPS IN RAILWAY के द्वारा BLW वाराणसी में संयुक्त पेंशन महासम्मेलन किया गया। अध्यक्षता सरबजीत सिंह (अध्यक्ष--IREF) एवं संचालन सुशील कुमार सिंह ने किया।समस्त अतिथियों का स्वागत, बुके, शाल और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ATEWA के प्रदेश अध्यक्ष एवं NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि OPS किसी के लिए चंद रुपया होगा किन्तु हम सभी शिक्षकों/कर्मचारियों/अधिकारीयों के लिये जीवन मरण का प्रश्न है, यह बुढ़ापे की लाठी है। उन्होंने बताया कि NMOPS के बैनर तले देशभर में आंदोलन चल रहा है, जिसमें राजस्थान, छत्तीसगढ, झारखण्ड, पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश की सरकारें OPS को लागू कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने मुद्दा (OPS) के लिए स्वार्थी है, हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं किन्तु जो पार्टी हमारे मुद्दा (OPS) की बात करेगा, हम सभी शिक्षक/कर्मचारी/अधिकारी उसके साथ रहेंगे। बंधु ने कहा कि OPS के लिए हम सभी वो सब कुछ करेगे जो लोकतांत्रिक रूप से सही होगा। अर्धसैनिक बलों की पुरानी पेंशन बहाल करना ही होगा। सांसद विधायक को चार चार पेंशन और कर्मचारियों को एक भी नहीं, बंधु ने निजीकरण का बिरोध करते हुए कहा कि इससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होगा। 

    ATEWA के प्रदेश महामंत्री एवं NMOPS के राष्ट्रीय सचिव नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि बुढ़ापा को सुखमय बनाने के लिये OPS बहुत जरूरी है,आप सभी शिक्षक/कर्मचारी/अधिकारी साथियों जो अभी भी गुट गुट मे बटे है वो बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए ATEWA/NMOPS के बैनर तले होने वाले हर आन्दोलन मे बढ़चढ़कर हिस्सा लें। 

FRONT against NPS in railway के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अमरीक सिंह ने कहा कि रेल्वे मे आये दिन हो रहे निजीकरण को बंद किया जाय एवं NPS रद्द कर सभी को पुरानी पेंशन योजना OPS से आच्छादित किया जाय। हम सभी रेल्वे के साथी OPS के लिए हर प्रकार की लड़ाई NMOPS के बैनर तले लड़ने के लिए हरवक्त तैयार है।

IREF के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड मनोज पांडे ने कहा कि NMOPS एवं रेल्वे का मिलन पुरानी पेंशन दिलवा कर ही मानेगा,आप सभी बंधुजी का तन मन धन से सहयोग कीजिये। 

   IREF के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा है कि केन्द्र सरकार अपने अड़ियल रवैया को छोड़कर OPS बहाल करें और निजीकरण को अविलंब बंद करें। 

            आज के महासम्मेलन में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी दानिश इमरान, सह प्रभारी नीतीश प्रजापति, पूर्व संयोजक विनोद यादव, संरक्षक रामचन्द्र गुप्ता, उमेश, चंद्रप्रकाश, बहादुर सिंह, अटेवा वाराणसी के ज़िला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त, ज़िला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, मनबोध यादव, राम हरक चौधरी, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, जफ़र अंसारी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, अंजनी सिंह, राजेन्द्र पाल, प्रदीप यादव, सुशील कुमार सिंह, शकील अहमद, अजय यादव, भृगु नाथ ठाकुर, मार्कण्डेय यादव, चिराग अली, अंजना सिंह, अनीता सिंह, हिना, राशिद अनवर, यशोवर्धन त्रिपाठी, अली इमाम, जाबिर, ग्रीश्चंद्र यादव, सफीउर्रहमान, चंदन सिंह, राजकुमार मौर्य, सारिका दुबे, मनीषा चौहान, सीमा यादव, इमरान अंसारी, संदीप यादव, शैलेश कुमार, आनंद पांडेय, राजेश प्रजापति, राम मूर्ति, शिव मुनि, डॉक्टर नजमुस्सहर, सलमा जमाल, देवेंद्र पांडेय, अशोक यादव, सुमैया अंसारी, रहमत अली, राघवेद्र सिंह व आतिफ मोहम्मद खालिद इत्यादि सहित भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

रविवार, 2 अक्टूबर 2022

International older persons day पर हुआ वृद्धजनों का सम्मान

अटेवा ने किया सेवानिवृत्त शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों का सम्मान 

बिना पेंशन के बुढ़ापा बहुत कष्ट दायक




Varanasi (dil india live)। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा वरुनापुल स्थित पी डब्लू डी डिप्लोमा संघ सभागार में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर "शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह स्मृति सम्मान" देकर सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया।

     अटेवा मंच वाराणसी उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारीयों मे प्रमोद कुमार सिंह, रामचंद्र गुप्ता, जसराज सिंह, शिवनारायण, लालजी, रमाशंकर शास्त्री, इंद्रावती, मृदुला गुप्ता, मोहम्मद जमाल अहमद खान, मोहम्मद शकील अंसारी, रमाशंकर यादव, कान्ता प्रसाद को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

 सम्मानित सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि NPS केवल धोखा है, इसे समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अविलम्ब लागू करनी चाहिये अन्यथा NPS में रिटायर्ड शिक्षक, कर्मचारी,अधिकारी का बुढ़ापा बहुत कष्टदायक है।NPS से रिटायर्ड सदस्यगण ने कहा कि विना महगाई भत्ता के इतनी कम पेंशन मिल रही है कि जीवन जीने की अभिलाषा ही खत्म हो गयी है। 

    आज इस सम्मान समारोह में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येन्द्र राय,प्रदेश महिला विंग अध्यक्षा- रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ (PWD) जिला अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह, नीतीश प्रजापति, ज़िला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, प्रमोद पटेल, जफ़र अंसारी, अजय यादव, गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, शशांक रंजन, शैलेष, बी एन ठाकुर, संदीप यादव, सारिका दुबे, राजेश पटेल, राममूर्ति, शिवमुनि, शकील अंसारी, विनोद यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित भरी संख्या में शिक्षक,कर्मचारी,अधिकारी उपस्थित रहे। 

   ्

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

Election:संदीप यादव अध्यक्ष, सारिका दूबे महिला विंग की अध्यक्ष

अटेवा चिरईगांव ब्लॉक इकाई का पुनर्गठन




Varanasi (dil india live)। "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की ओर से एक आवश्यक बैठक चिरईगांव ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय  ने और संचालन ज़िला महामंत्री बी एन यादव ने,धन्यवाद ज्ञापन ज़िला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त ने दिया । 

      बैठक में चिरईगांव ब्लॉक  कार्यकारिणी एवं महिला विंग का गठन किया गया।सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सभागार में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी स्कंद गुप्ता जी का पदाधिकारिओं ने मल्याणपर्ण कर स्वागत किया। नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में मिले दायित्वों का तन मन धन से निर्देशों का पालन किया जायेगा एवं जिले से मिले सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा ।

चुने गए पदाधिकारियों में ब्लॉक संयोजक/अध्यक्ष सन्दीप यादव,ब्लॉक महामंत्री रोहित मिश्रा,ब्लॉक कोषाध्यक्ष संतोष यादव चुने गए। ब्लॉक सह संयोजक सतेंद्र मौर्य,अभिषेक सिंह,गोपाल जी गुप्ता,उमेश यादव बने, संगठन मंत्री में अश्वनी कुमार,संतोष यादव,सुनील राम बनाए गए,राज बली,विनोद यादव संयुक्त मंत्री बनाए गए। सोशल मीडिया प्रभारी कन्हैया लाल प्रजापति,मीडिया प्रभारी,राम मिलन यादव,ब्लॉक आय व्यय निरीक्षक के रूप में जावेद अहमद चुने गए।

        इसके अतिरिक्त ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्यों में लल्लन यादव, कृपा शंकर तिवारी,विजय कुमार,दिनेश कुमार इत्यादि चुने गए।

अटेवा महिला मोर्चा के कार्यकारिणी के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष सारिका दूबे,ब्लॉक महामंत्री दीपिका,ब्लॉक कोषाध्यक्ष शमा परवीन चुनी गई। सहसंयोजक में कल्पना जी, मंत्री के रूप में बेबी फातिमा,संगठन मंत्री में पुष्पा,संयुक्त मंत्री धारणा आर्या,नीतू,मीडिया प्रभारी जया गुप्ता,सोशल मीडिया प्रभारी,ज्योत्सना अग्रवाल बनी। सदस्यों में शर्मिला राय,सीमा यादव, हामदा बेगम इत्यादि चुनी गई।

प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण शिक्षक कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ा धोका है। यह भारत का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। तीन राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है तो उत्तर प्रदेश के साथ पूरे भारत में क्यों नहीं? विजय बंधु की इस लड़ाई में पेंशन बहाल होने तक साथ लड़ा जाएगा।पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने एनपीएस और ओपीएस में अंतर को विस्तृत रूप में समझाया।

            ब्लॉक इकाई के गठन में मुख्य रूप से अटेवा के जिला संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्त, पूर्व ज़िला संयोजक विनोद यादव, ज़िला महामंत्री बी एन यादव, ज़िला सहसंयोजक डॉक्टर एहतेशामुल हक, ज़िला सहसंयोजक प्रमोद पटेल, ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा, ज़िला मंत्री जफर अंसारी,ज़िला संगठन मंत्री अजय यादव,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री रविंद्रनाथ यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह,प्राथमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा,विशिष्ठ बीटीसी टीचर्स एसोसिएशन के महामंत्री अशोक यादव, मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र सिंह, आराजी लाइन के अध्यक्ष बी एन ठाकुर, कमलेश यादव, नौशाद अंसारी, यशपाल यादव, मनीषा चौहान, अनीता यादव सहित काफी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 22 अगस्त 2022

All teachers employees welfare association की बैठक


चंद्रप्रकाश ज़िला संयोजक व बी एन यादव महामंत्री बने

अटेवा के चुनाव में डॉ एहतेशाम पुनः ज़िला सहसंयोजक चुने गए



Varanasi (dil india live). रविवार को आल टीचर्स एम्प्लाइज वेल्फेयर एसोसिएशन (अटेवा ) वाराणसी की एक आवश्यक बैठक वरुणापुल स्थित उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय, पी डब्ल्यू डी पर की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र गुप्त जिला संरक्षक ने और संचालन पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव ने किया । 

      बैठक में जिला कार्यकारिणी का पुर्नगठन किया गया। जिसमें सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया । नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में मिले दायित्वों का तन मन धन से निर्देशों का पालन किया जायेगा एवं प्रदेश नेतृत्व से मिले सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा ।

चुने गए ज़िला पदाधिकारियों में  जिला संयोजक चंद्रप्रकाश गुप्त(माध्यमिक),जिला महामंत्री बी एन यादव(प्राथमिक), ज़िला कोषाध्यक्ष गुलाब चंद्र कुशवाहा(माध्यमिक),इसके अलावा ज़िला सहसंयोजक के रूप में मन बोध यादव(माध्यमिक), एहतेशामुल हक(प्राथमिक),प्रमोद कुमार पटेल(प्राथमिक),राम हरख चौधरी(माध्यमिक) चुने गए, जिलामंत्री के रूप में जफर अंसारी(प्राथमिक) और शैलेश कुमार(पी डब्लू डी) चुने गए। संगठन मंत्री में अजय कुमार यादव(बेसिक),शशांक रंजन(पी डब्लू डी),अंजनी कुमार सिंह(माध्यमिक)।संयुक्त मंत्री चिराग अली अंसारी,इमरान अंसारी,संतोष कुमार सिंह बनाए गए। ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी राजेश प्रजापति। आय व्यय निरीक्षक के रूप में शकील अंसारी चुने गए।

        इसके अतिरिक्त जिला कार्यकारिणी सदस्यों में राम मूर्ति यादव,मिथलेश पटेल,शिव मुनि यादव,राम अवध,कुलदीप सिंह,परमानंद यादव बने।

      आज की बैठक में विशेष रूप से जिला संरक्षक रामचन्द्र गुप्ता जी , प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येन्द्र राय ,  प्रदेश अध्यक्षा महिला मोर्चा रंजना सिंह, पूर्व जिला संयोजक विनोद यादव , विरेन्द्र यादव , अंजनी सिंह , कुलदीप सिंह , प्रणव ,शशांक रंजन श्रीवास्तव, अरीत्र , अरूप , अरविंद कुमार, जय राज बहादुर सिंह , संजय कुमार कनौजिया, संतोष कुमार सिंह, श्याम बाबू, अशोक कुमार चौधरी, संतोष कुमार उपाध्याय, विनायक शरण, जितेंद्र कुमार सिंह, नीतीश प्रजापति आई टी सेल  प्रदेश सह प्रभारी, अंजनी कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, अनुपम गुप्ता, इकबाल अहमद ,संदीप यादव, अजय कुमार,परमानंद यादव, बजरंग बहादुर मौर्य ,आनंद कुमार पांडेय, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 18 जुलाई 2022

पुरानी पेंशन के मुद्दे को पुनः गरमाएगी अटेवा



Varanasi (dil india live). अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की आवश्यक बैठक उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ कार्यालय पीडब्लूडी परिसर वाराणसी में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अटेवा पुनः पुरानी पेंशन के मुद्दे को गरमाएगी। इसके लिए कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

     आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन एवं सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिला कार्यकारिणी में विभिन्न पदो के लिए कई शिक्षकों/कर्मचारियों के नामो पर विस्तार से विचारकर इसकी सूची प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गई है जहाँ से अनुमोदन होते ही जिला की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी जायेगी। पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को नई धार देने के लिए संगठन को मजबूत बनाने, जिले के प्रत्येक विद्यालय एवं हर विभाग में सदस्यता अभियान चलाकर सबको जोड़ने का निर्णय लिया गया।

      आज की बैठक में जिला संरक्षक-श्री रामचन्द्र गुप्ताजी,जिला अध्यक्ष विनोद यादव, जिला उपाध्यक्ष-डॉ एहतेशामुल हक, जिला कोषाध्यक्ष-चंद्रप्रकाश गुप्त, जिला संगठन मंत्री-जफ़र अंसारी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष-गुलाब चंद कुशवाहा, अंजनी सिंह, प्रमोद कुमार पटेल, रामअवध, विनोद कुमार मौर्या, अजय कुमार यादव, मिथिलेश कुमार पटेल, राममूर्ति यादव, शिवमनी यादव, श्याम बाबु विश्वकर्मा, शैलेश कुमार, शशांक रंजन, चिराग अली, कुलदीप सिंह, अरित्र राय, अरूप कुमार सहित अनेक शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक-विनोद यादव एवं संचालन जिला मंत्री बीएन यादव ने किया। 

सोमवार, 15 नवंबर 2021

लखनऊ में होगी ऐतिहासिक शंखनाद रैली: विजय कुमार बंधु

एनपीएस और  के खिलाफ़ 

देश भर में संघर्ष जारी रहेगा: सरदार अमरीक

संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन बसुंधरा प्रेक्षागृह में संम्पन्न




वाराणसी 14 नवंबर (dil india live)। शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के वसुंधरा प्रेक्षागृह में एन पी एस, निजीकरण के विरोध में एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन संम्पन्न, सम्मेलन में भारी संख्या में रेलवे कर्मचारियों के साथ शिक्षक व केंद्र, राज्य के कई विभाग के कर्मचारियों ने भागीदारी की।

संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन के मुख्य अतिथि- नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम(एन एम ओ पी एस)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधू ने कहा कि यदि नई पेंशन योजना सही है तो इसे मंत्री, सांसद, विधायक क्यों नहीं ले रहे है, हम लगातार नई पेंशन योजना के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर रहे है, हम लोगों ने नई दिल्ली के रामलीला मैदान में एतिहासिक रैली किया,अब आगामी 21नवम्बर को लखनऊ के इको गार्डेन पार्क में पुनः आप तमाम कर्मचारियों के सहयोग से एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ एतिहासिक शंखनाद रैली करेगें।

सम्मेलन के मुख्य वक्ता, फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे FANPSR के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री सरदार अमरीक सिंह ने कहा कि आज केन्द्र सरकार देश की सभी सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई रेल, सेल, भेल, कोल, बीएसएनएल, एअर पोर्ट, बंदरगाह, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सहित जल जंगल जमीन सब कुछ अपने चहेते पूंजीपतियों को सौप देना चाहती है,आज हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हो रहा यह संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन देश भर के कर्मचारियों को एक दिशा देने का काम करेगा, क्योंकि जब रेलवे की उत्पादन इकाइयों को निगमीकरण के लिए 18 जून 2019 को 100डे एक्सन प्लान आया था, उसके खिलाफ यही से डीएलडब्ल्यू, वाराणासी के बहादुर साथियों ने आंदोलन की शुरूआत की थी,जिसे हम इंडियन रेलवे इम्प्लाइज फेडरेशन की तरफ़ से देश भर में ले जाकर नई दिल्ली में संयुक्त मोर्चा बनाकर 100डे एक्सन प्लान रोकने में कामयाब हुए थे,आज मौद्रीकरण पाइप लाइन के नाम पर रेलवे सहित सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों पर बड़ा हमला है, हम पुनः नई दिल्ली के बॉर्डर पर संघर्ष रत किसानों से सीखते हुए रेलवे कर्मचारियों के साथ छात्रों, किसानों, नौजवानों के साथ एकता बनाकर एन पी एस व निजीकरण के खिलाफ देश भर में संघर्ष जारी रखेंगे।डॉ कमल उसरी राष्ट्रीय प्रचार सचिव नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे NMSR ने कहा कि भारतीय रेलवे आम जनता की जीवन रेखा है, इसे सार्वजनिक क्षेत्र में बचाये रखने की जिम्मेवारी सिर्फ़ रेलवे कर्मचारियों पर छोड़ने के बजाय आम अवाम को भी इसे यानी रेलवे को सार्वजनिक क्षेत्र में बचाने की चुनौती स्वीकार करते हुए नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के साथ एकजुटता जाहिर करते हुए संघर्ष जारी रखना होगा।एस एस होंडा (जोन महासचिव ऑल इंडिया लोकों रनिंग स्टाफ़ एसोसिएशन AILRSA )ने कहा कि कोरोना संकट के समय हम रेलवे कर्मचारियों ने अपने हजारों साथियों की शहादत देते हुए ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाएं और लाखों टन खाद्यान सामग्री एक जगह से दूसरी जगह पहुचाया, हम सभी देश हित में रेलवे का संचालन करते हुए पूरा जीवन लगा देते है लेकिन हमारे बुढापे का सहारा पुरानी पेंशन योजना हमसे छीन ली गई है,

संयुक्त सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए एन ई रेलवे मेंस कांग्रेस NERMC अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि 1 जनवरी से 2004 से सरकारी सेवा भर्ती हुए रेलवे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना(ops) समाप्त करके शेयर मार्केट आधारित नई पेंशन योजना को लागू कर दिया गया है, तमाम अध्ययन बताते है कि नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए सिर्फ़ एक धोखा है।संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन में मुख्य रूप से अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी के ज़िला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, ज़िला संयोजक/अध्यक्ष विनोद यादव, ज़िला सह संयोजक डॉ एहतेशामुल हक, ज़िला संगठन मंत्री जफर अंसारी, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ,महानगर अध्यक्ष गुलाब चंद कुशवाहा,प्रमोद पटेल,इमरान अंसारी,महबूब आलम, वीरेन्द्र कुमार पाल, दुर्गेश पाण्डेय, मिथिलेश लोहार, पंकज कुमार पाल, अभिषेक रंजन, पप्पू सिंह, के पी यादव, रंजीत कुमार, रविन्द्र यादव, आलोक श्रीवास्तव, अजय सिंह, राजपति पाल, दिलीप पंडित, सुदीप कुमार,इत्यादि सहित वीएलडब्ल्यू, वाराणासी, पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, "अटेवा" पेंशन बचाओ मंच, राज्य सफाई कर्मचारी, राज्य सरकार व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों शिक्षकों ने भागीदारी की।संयुक्त कर्मचारी सम्मेलन का संयोजन और संचालन राष्ट्रीय महासचिव फ्रंट अगेंस्ट एन पी एस इन रेलवे- कॉम राजेन्द्र कुमार पाल ने औऱ धन्यवाद ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे वर्कर्स यूनियन मंडल मंत्री कॉम राकेश कुमार पाल ने किया।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...