Mohd Rizwan
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अजय सिंह पूर्व चेयरमैन बाल विकास कल्याण भारत सरकार, हरिशंकर सिंह एडवोकेट पूर्व चेयरमैन यूपी बार काउंसिल थे। मदरसा प्रबंधक दानिश शहाब व शहाबुद्दीन लोदी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन हसन मेहंदी कब्बन एवं नमिता श्रीवास्तव ने किया। समारोह को सकुशल संपन्न कराने में इरफ़ाना यासमीन, राजेश यादव, मौलाना सलाउद्दीन, मौलाना इलियास कादरी, मौलाना अज़हर, हाफिज अली रजा, हाफिज मसरुर, मोहम्मद तय्यब, एमिस रिज़वी आदि ने अहम भूमिका निभाई। इनके अलावा मदरसा जामिया अलविया, मदरसा हमीदिया, मदरसा तालिमाते निसवा, मदरसा मदीनतुल उलूम, मजहरुल उलुम, मदरसा मजीदिया, मदरसा रहमानिया, मदरसा रिजवानिया, मदरसा हमिदिया, मदरसा गौसिया, मदरसा फारुकिया सहित सभी अनुदानित वह गैर अनुदानित मदरसों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।