जामिया अस्पताल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जामिया अस्पताल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 18 जून 2022

स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना संभव: मुफ्ती-ए-बनारस

जामिया अस्पताल में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन


Varanasi (dil india live). जामिया अस्पताल, पीली कोठी में कैंसर सरवाइवर्स डे का आयोजन किया गया जिसमें कैंसर पर विजय पाने बाले 88 मरीजों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई तथा अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुफ्तिये बनारस मौलाना अब्दुल बानि नोमानी ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा के साथ उसम स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ्य समाज से ही स्वस्थ्य राष्ट्र की परिकल्पना साकार की जा सकती है। इस दृष्टिकोण से हमारे अस्पताल हमारे समाज की जीवन रेखा है। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव रियायत के साथ बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना मौजूदा दौर का सबसे बड़ा चैलेंज है और यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि जामिया अस्पताल 1971 में अपनी स्थापना के दिन से आज तक समाज के वंचित वर्ग को हर सभव किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है यहां तक की कैंसर जैसे गंभीर रोग के निदान की भी संपूर्ण सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने कैंसर से संबंधित सरकारी  योजनाओं से अवगत कराया।

'अपने संबोधन में अस्पताल की वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉक्टर ईशा पाई ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया और उन्होंने स्वयं को सम्मानित किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया अस्पताल के अध्यक्ष हाजी अखलाक अहमद ने की। कार्यक्रम का आरंभ जहां कारी अताउल गफ्फार कासमी ने पाक कुरान की तेलावत से किया तो संचालन इशरत उसमानी ने व स्वागत जनरल सेक्रेटरी हाजी बदरूदीन अंसारी ने किया। अंत में धन्यवद ज्ञापन अस्पताल के ऑडिटर हाजी अब्दुल सलाम ने किया।

 इस अवसर पर मौलाना अब्दुल बाकी हानी जमील अहमद, हाजी अब्दुल सलाम, हाजी सफी अहमान, हाजी मकबूल हसन, डॉक्टर शफीक हैदर, डॉक्टर जसीम अहमद, डॉक्टर सौरभ वाही, डॉक्टर हर्षित जैन, डॉ जिवेक सिंह, डो रुचि सिन्हा, डॉ तबस्सुम हैदर, डॉक्टर जुनैद अहमद आदि उपस्थित रहे।

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...