सफेशपोश रुतबेदार धनाढ्य खुद को दर्शाने वाले बनारस के नटवरलाल अब माफिया
धोखाधड़ी, अन्य आरोप समेत गैंगस्टर के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे हैं दर्ज
Sarfaraz Ahmad
Varanasi (dil India live)। Varanasi जिले के ग्रामीण इलाके में सफेशपोश रुतबेदार धनाढ्य के तौर पर खुद को दर्शाने वाले बनारस के नटवरलाल को वाराणसी पुलिस ने बाकायदा माफिया घोषित कर दिया है। पंचक्रोशी मार्ग पर हरहुआ और जंसा के बीच पड़ने वाले रामेश्वर तीर्थ इलाके में इस माफिया ने अपना रिहायशी ठिकाना बना रखा है।
वरुणा नदी किनारे रामेश्वर तीर्थ इलाके में नए ओवरब्रिज के दक्षिणी ढलान पर पश्चिमी ओर से हाथी-बरनी को जाने वाले मार्ग के आरंभ में दाहिने किनारे सरकारी स्कूल और पुराने धार्मिक स्थानों के बाद इस माफिया ने अपने रिहायशी ठिकाने का नाम राजपूत हवेली रखा है और खुद को छोटे सरकार बताता है। बाकायदा इसका प्रचार बोर्ड भी चस्पा किया हुआ है।
वाराणसी पुलिस का बड़ा एक्शन
वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, कैंट थाने की पुलिस ने अर्दली बाजार स्थित चंद्रा ज्वेलर्स के मालिक प्रशांत सिंह गहरवार को माफिया घोषित किया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों और गैंगस्टर एक्ट के तहत कैंट थाने में 11 मुकदमे दर्ज हैं।
फिलहाल वह जिला जेल में बंद है। कैंट थाने की पुलिस ने पिछले पांच साल में पहला चिह्नित माफिया घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक, इस प्रशांत सिंह गहरवार महावीर मंदिर रोड, अर्दली बाजार का निवासी है।
नकली आभूषण बेचने का आरोपी है न्यू माफिया
इसका मौजूदा पता जंसा थाने के रामेश्वरम क्षेत्र के पदसीपुर स्थित राजपूत हवेली है। वह नकली सोने के आभूषण बेचने के लिए कुख्यात है। उसने आमजन के साथ ही कई पुलिसकर्मियों के साथ भी धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने इस बरे में बताया कि धोखाधड़ी की शिकायत करने पर वह मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देता था। उसके खिलाफ वर्ष 2022 से अब तक 11 केस दर्ज किए गए हैं। कैंट थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत का स्वतंत्र घूमना जनहित में उचित नहीं है, इसलिए उसे माफिया घोषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें