विरोध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विरोध लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 नवंबर 2021

दरिंदगी के विरोध में "आप" का जोरदार विरोध प्रदर्शन

फाफामऊ और सनबीम की छटना पर जताया विरोध


वाराणसी 28 नवम्बर (dil india live)। आम आदमी पार्टी ने वाराणसी में जहाँ एक ओर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए फाफामऊ की घटना के विरोध में ACM चतुर्थ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा तो वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी आवास पर धरना देते हुए थाना कैंट प्रभारी राजेश सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वाराणसी के सनबीम स्कूल में हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने प्रयागराज के फाफामऊ और वाराणसी में हुए घटना की जोरदार निंदा करते हुए कहा हैं कि उत्तर-प्रदेश में निरंतर बढ़ते अपराध ने आमजन को दहशत में डाल दिया हैं। फाफामऊ में जिस पर दरिंदगी की गयी हैं और उस घटना के पूर्व पीड़ित परिवार के प्रति प्रशासन का रवैया खेदपूर्ण हैं और मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अपराधियों के हौसले बुलंद है। लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में मासूम के साथ हुए दरिंदगी ने सम्पूर्ण वाराणसी को कलंकित करने का काम किया हैं, इस पर स्कूल प्रबंधन पर  कठोर कार्यवाही करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द की जाये और प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज किया जाये, फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करते हुए 06 माह के अंदर दोषी को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिये। प्रदेश सचिव कृष्ण कांत तिवारी ने कहा दलित परिवार के चार ब्यक्ति  की नृसंश हत्या कर दी गई जिसमे एक16 वर्ष की लड़की की बलात्कार कर हत्या कर दी गयी आगे से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी व्यवस्था की जाएं। जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल ने कहा कि योगी सरकार में वंचित शोषित समाज और गरीब तबके  के खिलाफ दरिंदगी हैवानियत और गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है 24 नवम्बर की प्रयागराज के फाफामऊ की घटना वाराणसी सनबीम की घटना ताजा प्रमाण है

जिला मीडिया प्रभारी घनश्याम पांडे ,ने कहा कि प्रयागराज का फाफामऊ  कांड और वाराणसी की घटना हाथरस से भयभीत वीभत्स है अफसोस की बात है कि अब तक मुख्यमंत्री या उनके किसी मंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलना जरूरी नहीं समझे। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए 6 माह के अंदर दोषी को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए इसके साथ ही फाफामऊ कांड और वाराणसी के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी रविवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव अखिलेश पांडे, दीनानाथ सिंह वीरेंद्र प्रताप , विजय कुमार, माया शंकर पटेल, गुलाब सिंह राठौर, रोशन कुमार बरनवाल ,रेखा जायसवाल, विनोद जायसवाल, अर्चना श्रीवास्तव, जेपी दुबे, मनीष गुप्ता,  अब्दुल रकीब एडवोकेट हैप्पी, महफूज, राजीव भारद्वाज, हुसैन, डा. आसिफ खान, सरोज शर्मा, रोहित मौर्य, पल्लवी वर्मा, सेतु पति त्रिपाठी, अमर सिंह पटेल, नियाज अहमद, सत्यपाल, रमेश पटेल, गोपाल पांडे, नियाज भाई आदि मौजूद थे।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

मांगों के समर्थन में संविदाकर्मियों ने जताया विरोध

 


ग़ाज़ीपुर, 25 नवम्बर(dil india live)। एनएचएम संविदा कर्मचारी जो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन करने का मन बनाया है। जिसके तहत 10 ,11 व 12 नवंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के कारण  राघवेंद्र शेखर सिंह जिलाध्यक्ष के आवाहन पर उनके नेतृत्व में आज 25 नवंबर को काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध किया गया । जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यदि उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नही हुई तो 26 नवंबर को 01 घंटे का कार्य बहिष्कार, 27 नवंबर को संविदा कर्मचारियों द्वारा ताली और थाली बजाकर विरोध दर्ज कसाया जायेगा।ऐसे ही 29 नवंबर को संख्या बल के साथ मिशन निदेशक कार्यालय लखनऊ का घेराव करना शामिल है। जिसको लेकर 29 नवंबर तक मांगे पूरी नहीं की गई तो 30 नवंबर से प्रदेश के समस्त जिलों में अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ विभाग की समस्त प्रकार की सेवाओं को बंद किया जाना आंदोलन में शामिल है। इसी को लेकर गुरुवार को जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के अगुवाई में पूरे जनपद के संविदा कर्मियों ने काला फीता बाधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अनिल कुमार शर्मा, अजहर खान, राधेश्याम यादव, हिमांशु सिंह ,संदीप पाल, राजेश कुमार ,प्रतिभा विश्वकर्मा, मिथिलेश कुमार प्रजापति, अरशद जमाल ,आशुतोष कुमार सिंह, रवि सिंह, सुनील कुमार व अन्य लोग शामिल रहे।

गुरुवार, 11 नवंबर 2021

पूरानी पेंशन के लिए रेलवे कर्मचारी भी भरेगा हुंकार

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु का कार्यक्रम 13 को


वाराणसी 11 नवंबर (dil india live)। वरुणापुल स्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ भवन (पी डब्लू डी कार्यालय) में अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी की आवश्यक बैठक हुई। अटेवा की 13 नवंबर को प्रेक्षागृह वसुंधरा कॉलोनी लहरतारा वाराणसी,तथा 21 नवंबर 2021 को प्रदेशव्यापी पुरानी पेंशन बहाली हेतु शंखनाद रैली इको गार्डन लखनऊ में संपन्न होगा,जिसको सफल बनाने हेतु जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित किया गया।

समस्त एन पी एस कर्मचारियों शिक्षकों से अहवाह्न किया है कि 13 नवंबर को लहरतारा स्थित प्रेक्षागृह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु जी एवम  फ्रंट अगेंटस एन पी एस इन रेलवे के राष्ट्रीय संयोजक सरदार अमरीक सिंह के उद्घोष को सुनें।बैठक में अटेवा के जिला संरक्षक रामचंद्र गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय,

 मंडल अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी उमेश बहादुर सिंह,जिला अध्यक्ष अटेवा वाराणसी विनोद यादव, रेलवे से राजेंद्र पाल, जिला कोषाध्यक्ष अटेवा वाराणसी चन्द्र प्रकाश गुप्त, जिला सहसंयोजक एहतेशामुल हक, महानगर अध्यक्ष अटेवा गुलाब चन्द्र कुशवाहा उपस्थित रहे, ज़िला संगठन मंत्री जफर अंसारी इत्यादि थे। 

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...