Tejasvi Yadav घायल सुरक्षा कर्मी व ड्राइवर को लेकर खुद पहुंचे अस्पताल
- Mohd Rizwan
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोढिया पुल के निकट बीती रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र व नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के काफिले में शामिल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में नेता विरोधी दल के एस्कॉर्ट में शामिल सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर घायल हो गए। सभी को तेजस्वी प्रसाद यादव खुद इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज किया। घायलों की पहचान रामनाथ यादव, ललन कुमार और धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है।
जानिए क्या बोलें हादसे पर तेजस्वी यादव
नेता विरोधी दल के काफिले के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते आस-पास के थानों से पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने पटेढा टोल प्लाजा के निकट दुर्घटनाकारी ट्रक को पीछा करके सीज कर लिया। दुर्घटनाकारी ट्रक के चालक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। अस्पताल में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सुनिश्चित कराने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि - 'हम लोग शुक्रवार की सुबह 10 बजे मधेपुरा कार्यक्रम के लिए गए थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद वापस लौट रहे थे। रास्ते में चाय पीने के लिए रूके थे। उसी दौरान एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर ठीक उनके सामने दो-तीन वाहनों में टक्कर मार दी। चालक और सुरक्षाकर्मी वहां खड़े थे, जिसमें दो-तीन लोग जख्मी हो गए। तुरंत घटना के बारे में प्रशासन के लोगों को सूचना दी गई। आगे पटेढा टोल प्लाजा के पास प्रशासन के लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। अपने एस्कॉर्ट के गाड़ी से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा हूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें