दारुल उलूम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दारुल उलूम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 3 नवंबर 2024

Darululoom-Deoband के नाम से सोशल मीडिया पर बने सभी अकाउंट फर्ज़ी@dilindialive


Saharanpur (dil India live)। दारूल उलूम देवबंद ने एक प्रेस नोट जारी किया है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि उनका सोशल मीडिया पर कोई भी आधिकारिक अकाउंट नहीं है। दारुल उलूम देवबंद के मौलाना क़ारी इसहाक़ गोरा ने कहा है कि जितने भी अकाउंट या पेज सोशल मीडिया पर दारूल उलूम देवबंद के नाम से बनाए गए हैं, वे सभी फ़र्ज़ी हैं। संस्थान की केवल एक आधिकारिक वेबसाइट है, जिसका पता है : www.darululoom-deoband.com है।

इस नोट के माध्यम से दारूल उलूम देवबंद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे इन फ़र्ज़ी अकाउंट्स से बचें और किसी भी जानकारी के लिए केवल उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें। मौलाना क़ारी इसहाक गोरा ने सभी से अपील कि है कि मदरसे के वक़ार का ऐहतराम करना सभी मुसलमानों पर फ़र्ज़ है। जितने लोगों ने ये फ़र्ज़ी अकाउंट बना रखे हैं उसको फ़ोरन डिलीट करें।

Sant Ravidas के सच्चे अनुयाई, मानवीय मूल्यों के रक्षक थे Babu jagjivan Ram

पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की मनाई गई 118 वीं जयंती  Varanasi (dil India live). शनिवार 5 अप्रैल दी रविदास स्मारक समिति के तत्वाधान में ...