or लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
or लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 9 मार्च 2025

Aman or Millat की पहल, होली पर जुमे की नमाज़ का बदला वक्त

शहर काजी का ऐलान : होली पर जुमे की नमाज़ दो बजे से होगी अदा



Varanasi (dil India live). बनारस शहर हमेशा से अमन और मिल्लत की कद्र करता रहा है। शहर के अमन और मिल्लत को आंच न आए इसके लिए सदा दोनों कौमें पहल करती रही हैं। ताज़ा खबर होली और जुमे की नमाज़ को लेकर है। होली पर जुमे की नमाज़ दो बजे अदा करने का फैसला लिया गया है। शहर काजी बनारस ने यह ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि इंतेज़ामिया मसाजिद से अपील किया गया है कि 14 मार्च 2025 को जुमा व होली का त्योहार एक साथ पड़ जाने के कारण वाराणसी ज़िला प्रशासन की गुज़ारिश पर ओलमा ए किराम व मुफ्तियान ए एज़ाम से मशवरे के बाद यह फैसला लिया गया है कि उक्त आने वाले जुमा को जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे से पहले अदा की जाती है उन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे कर दी जाए और जिन मस्जिदों में दिन में 2 बजे या 2 बजे के बाद जुमा की नमाज़ अदा की जाती है वहां अपने समय अनुसार अदा की जाए ताकि ज़िला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिल सके। और दोनों अमन और मिल्लत के साथ सम्पन्न हो जाए। शहर काजी मौलाना जमील अहमद रिज़वी ने मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी से गुज़ारिश किया है कि अपनी अपनी मस्जिद में आने वाले 14 मार्च को जुमा के वक्त का पहले से ऐलान कर दें ताकि अवाम को मालूम हो जाए। किसी को कोई दिक्कत न हो।