क्राइम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्राइम लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 अप्रैल 2022

पुलिसकर्मियों को कराया बलवा ड्रील का अभ्यास



सरफराज अहमद

वाराणसी २४ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौंकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया जिसमें एल0आई0यू0 टीम, फोटोग्राफ्री टीम, नागरिक पुलिस टीम, घुडसवार पुलिस ,फायर सर्विस टीम, आशू गैंस, रबड बुलैट, लाठी टीम, फायर टीम, रिजर्व पुलिस टीम, चिकित्सा टीम आदि के कार्रवाई को विस्तार पूर्वक चरणबद्ध तरीके से कराया/समझाया गया। सभी को एन्टी राईटगन/ हैन्डग्रेनेड/ चिली बम/ 12 बोर गन आदि के प्रयोग तरीकों को बताया व अभ्यास कराया गया तथा दबिश / वाहन चेकिंग / तलाशी आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

बुधवार, 6 अप्रैल 2022

वाराणसी में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने भोर में की छापे मारी, मचा हड़कंप


वाराणसी ०६ अप्रैल (दिल इंडिया लाइव)। बिजली चोरी करने वालों के लिए ‘खास खबर’। विजिलेंस की टीम अब भोर में छापेमारी कर रही है। अगर आप बिजली चोरी कर रहे हैं तो सुधर जाएं, नहीं तो पता चलेगा की आप नींद में हैं और आपके घर छापा पड़ गया। ऐसा हम नहीं कहते, बिजली विभाग ने इस तरह की कार्रवाई अब शुरू कर दी है। छापेमारी करने वाली टीम में शामिल लोगों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

दरअसल, बेनिया, भूलेटन, छोटी पियारी में बुधवार को भोर में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। छापेमारी में करीब एक दर्जन लोग गलत तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। भोर में पहुंची विजिलेंस टीम और फोर्स को देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एविडेंस के लिए फोटोग्राफी भी कराई।

छापेमारी करने वाली टीम में शामिल बेनिया पावर हाउस के जेई- पिन्टू कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों शिकायत मिल रही थी और भोर में छापे मारी कर दर्जनों लोग अवैध रूप से डारेक्टर कटिया कनेक्शन करते पकड़े गए इन लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई साथ ही बताये की आगे भी करवाई जारी रहेगी।


बुधवार, 23 मार्च 2022

कारागारों में निरुद्ध बन्दियों की परिजनों से मुलाकात के जानिए नये नियम

कोविड-19 के चलते लगाई गई रोक पुनः बहाल

मुलाक़ात को आने वाले परिजनों को अब लगाना होगा फेस मास्क

  •  बन्दियों से मिलने आने वाले व्यक्ति को दोनों कोरोना टीका लगा होने का दिखाना होगा प्रमाण-पत्र 

  • मुलाकात से 72 घण्टे पहले का आर.टी.पी.सी.आर. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए अनिवार्य


वाराणसी २३ मार्च (दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की कारागारों में निरुद्ध बन्दियों की उनके परिजनों से मुलाकात पर लगाई गयी रोक को शासन द्वारा पुनः बहाल कर दिया गया है।

      इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कारागार अधीक्षक ए.के. सक्सेना ने बताया कि कारागार में निरुद्ध बन्दियों की उनके परिजनों से मुलाकात कराये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा शर्तों के अधीन दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बन्दी की एक सप्ताह में एक ही व्यक्ति से मुलाकात कराई जायेगी। मुलाकात हेतु आने वाले परिजनों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बन्दियों से मिलने आने वाले व्यक्ति को दोनों कोरोना टीका लगा होने का प्रमाण-पत्र या उनके पास मुलाकात से 72 घण्टे पहले का आर.टी.पी.सी. आर. कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा।


Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...