कोईराजपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कोईराजपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

गोपाष्टमी महोत्सव में हुआ पूजन






Varanasi (dil india live). कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर स्वबोध आश्रम, कोईराजपुर, हरहुआ में ॐ श्री आनन्द प्रभु कि अगुवाई में गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस दौरान आश्रम परिसर में मां सरोजिनी ने गौमाता का पूजन किया। गौशालाओं में गौ माता का विधिवत श्रृंगार कर उन्हें विशिष्ट भोग दलिया, फल, गुड़ एवं हरा चारा आदि चढ़ाया गया। गोमाता के पूजन के बाद दर्शन करने एवं गुड़ चना खिलाने का क्रम दिनभर चला। ऐसे ही बावन बीघा समेत शहर भर में गोपाष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

DAV Inter College में प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की भीड़

Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। औसानगंज स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में शनिवार को प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। कक्षा ...