dipawali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
dipawali लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

Happy diwali:बच्चों की रंगोलियां ने मोहा अध्यापकों का मन@dilindialive

दीपावली पर उपहार पाकर स्कूल की रसोईयां हुईं खुश


Varanasi (dil India live)। प्राथमिक विद्यालय ठटरा (प्रथम) सेवापुरी वाराणसी के कई पुरस्कार से सम्मानित सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान ने बच्चो के संग केक काट कर जहां अपना जन्म दिन मनाया वहीं खुशी के इस अवसर पर अब्दुर्रहमान ने स्कूल में कार्यरत सभी चार रसोइयों को साड़ी एवं धोती का उपहार देकर उनकी दीपावली खुशनुमा कर दी। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मनीष कुमार गौंड, गोपी वर्मा, मनोज कुमार मौर्य, कल्पना सिंह, अंजली आर्य और जागृति सिंह आदि मौजूद रहीं। इस के साथ कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों ने अपने कक्षा अध्यापक की देख रेख में बहुत सुंदर रंगोलियां सजाईं। 

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रेनू गुप्ता, सहायक अध्यापक अब्दुर्रहमान, गोपी वर्मा, मनीष कुमार गौंड, मनोज कुमार मौर्य, कल्पना सिंह, अंजली आर्य, जागृति सिंह, संगीता सिंह, संयोगिता पाण्डेय, सौम्यता दुबे, अंजली गुप्ता, राजेश कुमार मौर्य और अशोक कुमार सुधांशु आदि अध्यापकों ने बच्चों की प्रशंसा की और दुआओं से नवाजा व दीपावली की मुबारकबाद दी।

Varanasi news: सुरक्षा घेरे में मनेगी दीपावली रहेगा खास इंतजाम@dilindialive

तीसरी आंखें और ड्रोन से भी की जा रही निगरानी

पुलिस आयुक्त ने दिया छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश


Varanasi (dil India live)। दीपावली, भैया दूज, गोवर्धन पूजा, तक आदि तयोहारों को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड़ में है। अधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक की जहां ड्यूटी सड़क पर लगाई गई है, वहीं सादे वेश में पुलिसकर्मी और पुलिस इंटेलिजेंस भी सतर्क है। ड्रोन से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी की जा रही है। धनतेरस पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बाजार में सुरक्षा व्यवस्था देखी। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, अन्नपूर्णा मंदिर समेत आसपास के इलाके में भ्रमण किया। मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।

पुलिस आयुक्त ने अन्नपूर्णा मंदिर का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था परखी। उन्होंने बताया कि धनतेरस और दीपावली पर सराफा की दुकानों व बाजारों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


बताया कि प्रमुख मार्गों, चौराहों और बाजारों में पुलिसकर्मियों के साथ ही अधिकारी भी गश्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें। छोटी से छोटी सूचना पर भी त्वरित कार्रवाई करें। कहा कि पटाखा गोदाम, दुकानों की सघन जांच कर सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए। पटाखा बिक्री वाले स्थलों पर फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे। 

पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार पुलिस ने शहर के लहुराबीर, चेतगंज, नई सड़क, गोदौलिया, रामापुरा, जंगमबाड़ी, भेलूपुर, लंका, दुर्गाकुंड, चेतमणि, रथयात्रा आदि इलाकों में पैदल गश्त किया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक, दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय, चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्रा समेत सभी चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...