राहत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राहत लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

UP College के छात्र अभिषेक सिंह 'माफिया' को मिलीं जमानत

जानलेवा हमले के मामले में आरोपित को कोर्ट ने दी राहत 


Varanasi (dil India live). 22.08.2023. सत्र न्यायाधीश डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने यूपी कालेज के छात्र व मऊ निवासी आरोपित अभिषेक सिंह उर्फ माफिया को 50-50 हजार रुपये की दो जमानते एवं व्यक्तिगत बंधपत्र देनें पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह ने पक्ष रखा।  

अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा प्रदीप प्रजापति ने शिवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 29 जुलाई 2023 को वादी अपने घर के पास खड़ा था कि पुरानी रंजिश को लेकर शाम करीब 5-6 बजे अभिषेक उर्फ माफिया, अतुल उर्फ बल्टू व एक अज्ञात व्यक्ति तीन लोग एक मोटरसाइकिल से आये और वादी को गाली देने लगे। जब वादी ने गाली देने से मना किया तो अभिषेक व उसके साथ अतुल उर्फ बल्टू एवं अज्ञात व्यक्ति उसे दौड़ाने लगे तथा उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से असलहा से फायर कर दिया, जिसमें वादी बाल-बाल बच गया। उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए, जान मारने की नीयत से असलहा लहराने लगे, जिससे आस-पास खड़े लोग डर के मारे अपने-अपने घर के दरवाजे व दुकान के शटर गिराकर भागने लगे तथा पूरे मोहल्ले/क्षेत्र में डर का माहौल व्याप्त हो गया तथा वादी भी भयभीत हो गया। अदालत ने इस प्रकरण में 

बुधवार, 2 अगस्त 2023

Dekho barish ho rahi hai...

बरसात की फुहार से झूम उठा हर दिल, गर्मी से राहत 




Varanasi (dil India live)। काशी में बुधवार को बादलों ने रिमझिम फुआर आकाश से गिराकर चिपचिपी गर्मी से व्याकुल जनमानस को राहत पहुंचायी। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने मंगलवार को बादलों की गति व सूरज की तल्खी देखकर मौसम का पूर्वानुमान साझा किया था। उन्होंने कहा था कि कभी भी मौसम का मिजाज बदल सकता है तेज बारिश हो सकती है जिसे dilindia ने भी अपने पोर्टल पर स्थान दिया था। उनका पूर्वानुमान सच साबित हुआ। बुधवार कि भोर में पूर्वांचल के कई इलाकों में तेज बारिश से एक ओर जहां कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया तो वहीं दिन में आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे। मौसम विज्ञानी आगे भी वर्षा का दौर जारी रहने का अनुमान लगा रहे हैं। बताते चले कि मानसून की द्रोणिका अब बनारस पर मेहरबान हुई। यही कारण कि ही कई दिनों से आसपास के इलाकों में रात में बारिश हो रही है मगर बनारस में बरसात न होने से लोग परेशान थे। अब बनारस और इससे सटे इलाकों में भी बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार हो गया है।बारिश के कारण किसानों की आस फिर जग गयी है। धान की रोपाई व सब्जी की खेती भी तेज हो गई है।

मंगलवार, 10 जनवरी 2023

bharat Vikas Parishad कि यह नेक पहल

शुरू हुई जरुरतमंदों को ठंड से राहत की कोशिश





Varanasi (dil india live). भारत विकास परिषद वाराणसी शाखा द्वारा कल 9 जनवरी एवं 10 जनवरी को कड़कड़ाती ठंड से राहत देने के लिए निर्धन वंचित वर्ग जिनके पास सिर ढकने के लिए अपनी छत नहीं है, जो खुले आसमान के नीचे ठिठुरने पर मजबूर है ऐसे जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर उन्हें राहत देने की कोशिश की गई। यह पुनीत सेवा कार्य सोमवार रात्रि में 7-11 बजे तक एवं  मंगलवार 8-11 तक किया गया। इस कड़कड़ाती भीषण ठंड  की रात में निराला नगर की झुग्गी झोपड़ी, कैंट स्टेशन, फ्लाईओवर के नीचे, गोलगड्डा, विशेश्वर गंज, कबीर चौरा अस्पताल, बड़ा गणेश, सामने घाट आदि क्षेत्रों में किया गया। वाराणसी शाखा के सदस्यों की सहयोग राशि द्वारा 150 कंबल वितरित किया गया और आगे भी जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष राजेश केसरी, सचिव मृदु मेहरोत्रा के साथ ही हेमंत तलरेजा, अनिल मेहरोत्रा आदि उपस्थित थे।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...