#बुनकरतंज़ीम#पांचो#नये#सरदार# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#बुनकरतंज़ीम#पांचो#नये#सरदार# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 जून 2021

बुनकर बिरादराना तंज़ीम पांचो के नये सरदार से मिलिए

अतीकुल्लाह के सिर सजा नये सरदार का ताज

वाराणसी 29 जून (दिल इंडिया लाइव)। मुहल्ला छित्तनपुरा में  इमलियातल्ले मस्ज़िद में बुनकर बिरादराना तंज़ीम पंचो के नए सरदार अतिकुल्ला अंसारी की दस्तार बंदी लाठ मस्ज़िद के इमाम मौलाना ज़ियाउर्रहमान के हाथो हुयी । सदारत मौलाना मंजर हसनैन ने किया । आज इस मौके पर हाजी मुख्तार ने बताया की बुनकर बिरादराना तंज़ीम पांचों के सरदार मुर्तज़ा का लंबी बीमारी के कारण पिछले साल इंतेक़ाल हो गया था तब से ये पद ख़ाली चल रहा था। जिसमे सारे मोहल्ले की एकराईयति से कौम के हमदर्द अतिकुल्ला अंसारी को सर्वसम्मति से पांचों तंजीम का सरदार चुना गया हम सब को पूरी उम्मीद है की नए सरदार सब को एक साथ ले कर चलेंगे और सबको एक सामान समझते हुए सभी के साथ इंसाफ करेंगे । आज इस मौके पर मेहमान खुसूसी बुनकर बिरादराना तंज़ीम बावनी के सद्र हाजी मुख़्तार महतो, बाईसी के सरदार हाजी अब्दुल कलाम, बारहो के सरदार हाजी सरदार हाशिम, चौतीसो के सरदार हैदर महतो, चौदहों के सरदार मक़बूल हसन अशरफी व शहर उत्तरी के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी मौजूद थे। इन सभी मानिँद लोगो ने नए सरदार को मुबारक बाद दिया और दुआये दी। 



निजामत मौलाना आखिर नुमानी ने किया। इस मौके पर में आमिल हाजी मुख़्तार, हाजी अब्दुल कैयुम, हाजी बेलाल, पार्षद साजिद अंसारी, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, हाजी मुबारक अली महतो, डॉ0 वकील, मो. शोएब मुन्ना, अतीक अंसारी, नियाज़ अहमद, हाजी इम्तियाज़, अब्दुल जब्बार, अब्दुल रसीद, अंसार अहमद, आदि लोग मौजूद थे । 

                    

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...