कमेटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कमेटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

Hajj कमेटी सदस्य सरवर सिद्दीकी ने CM योगी को दिया न्योता

लखनऊ में किया सीएम से मुलाकात, भदोही कारपेट मेले में आने का दिया न्योता


Lucknow (dil India live).05.10.2023. भदोही में लगने वाले कारपेट मेले को लेकर आज दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री एवं हज कमेटी के जुझारू सदस्य सरवर सिद्दीकी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कारपेट मेले में आने का न्योता दिया है।

इससे पहले उन्होंने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्होंने भदोही में आयोजित होने वाले कारपेट मेले में आने का निमंत्रण भी दिया। साथ ही भदोही के कार्पेट मेले की व्यवस्थाओं को लेकर भी उनसे खासी चर्चा की। इस मौके पर सरवर सिद्दीकी के साथ कई प्रमुख कालीन उद्योग से जुड़ी हस्तियां मौजूद थीं। 

सोमवार, 3 अक्टूबर 2022

Eid miladunnabi पर मरकज़ी दावते इस्लामी निकालेगी जुलूस

मरकजी दावते इस्लामी ने किया यह खास ऐलान 


Varanasi (dil india live). हज़रत खाकी शाह  रहमतुल्ला अलैह शिवाला में हाफिज मोहम्मद जावेद अख्तर के बगीचे में जुलूस मुहम्मदी सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के सिलसिले में अहम मीटिंग मौलाना अब्दुल हादी खान हबीबी रिजवी, की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में संस्था के मेंबर्स व आशिक ए रसूल सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम एकत्रित हुए, और निर्णय लिया गया कि हर साल की तरह इस साल भी जश्ने आमदे रसूल सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम को बहुत ही सुंदरता के साथ मनाया जाएगा और जुलूस को इस तरह अपने पुराने मार्गों से मंजिल तक पहुंचया जाए ताकि किसी को रास्ते भर कोई कष्ट न हो, जुलूस को उसके सम्मानजनक और शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जाए। 

नहीं रहेगा डीजे व घोड़ा 

निर्णय लिया गया कि जुलुसे मोहम्मदी में डीजे और बाइक व घोड़े गाड़ी आदि कतई न लाएं। सारे लोग पैदल, रास्ते भर दुरूद व सलाम और नात शरीफ़ पढ़ते हुए चलें। लाउड स्पीकर को उचित साउंड के साथ प्रयोग करें। जुलूस ए मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलेही वसल्लम में सम्मिलित होने वाले अन्य लोग व संगठन अपने अपने संगठन से कुछ विशिष्ट जिम्मेदार का चुनाव कर लें जो संगठन प्रतिभागियों को अच्छी तरह रास्ते भर उन पर नज़र रखें। 

शहर की स्थि‍ति के अनुसार चौक व चौराहों से जुलूस सुंदरता से ले जाएं और किसी को मार्ग में कष्ट न हो। जुलूस में सम्मिलित होने वाले आशिकाने रसूल ज्यादा से ज्यादा  सफेद कपड़े इमामा (पगड़ी) व खुशबू लगाकर तैयार होकर चलें, और रास्ता भर इधर उधर सैर सपाटा से बचें, ताकि आपके हर हर कदम से इश्के रसूल व मुहब्बते रसूल अभिव्यक्त होता रहे।

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

कांग्रेस कमेटी वाराणसी का लल्लू ने किया विस्तार

रमज़ान अली व अफरोज़ अंसारी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

वाराणसी 24 सितंबर(दिल इंडिया लाइव)। उ. प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (विधायक) ने वाराणसी कांग्रेस कमेटी का विस्तार किया है। इस दौरान कांग्रेस कमेटी में संगठन  को मजबूती देने वाले और नगर निगम चुनाव के प्रत्याशी चयन के काम को बखूबी अंजाम देने वाले अफ़रोज़ अंसारी को उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं पार्षद रमजान अली को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। ऐसे ही कई अन्य लोगो को भी शहर कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी बना कर शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के हाथो को और मजबूत किया है। 

कांग्रेस ने किसी की उपेक्षा नहीं की

उपाध्यक्ष बनाने पर अफ़रोज़ अंसारी ने कहा की  प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को शहर उपाध्यक्ष बना कर  यह सन्देश दिया है कि कोंग्रेस पार्टी ने कभी भी किसी कार्यकर्ताओ की उपेक्षा नहीं की। आज कुछ लोग अपनी निजी स्वार्थ के लिए पार्टी छोड़ कर शीर्ष नेतृत्व को बदनाम कर रहे है। जब से मैंने होश संभाला है तब से देखा है की कोंग्रेस पार्टी ने सबको सम्मान दिया। देश को जोड़ कर देश की एकता और अखंडता बनाये रखी और देश को तरक्की की राह पर ले गयी। 

आज पिछले छः सात सालो से देश किस दिशा में जा रहा है वो किसी से छुपा नहीं है। हर तरफ बेरोजगारी व महंगाई चरम पर है। लोगो की नोकरियां जा रही है। हर तरफ डर का माहौल है। ऐसे में अब देश की जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आँख उठा कर देख रही है। पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने दोनों नेताओं को पार्षद दल की ओर से मुबारकबाद दी है।

                  

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...