विद्युतीय रौशनी से जगमगा उठा हज़रत मुश्किल शाह बाबा का आस्ताना
Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live). हज़रत सैयद शेख जलालुद्दीन शाह उर्फ हज़रत मुश्किल आसान शाह बाबा का दो दिनी सालाना उर्स पूरी अकीदत और एहतराम के साथ जुमा को शुरू हो गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी की अगुवाई में शुरू हुए उर्स में पहले रोज बाबा के मिंट हाउस रोड, पीडब्लूडी कालोनी कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज परिसर में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। इस दौरान बाबा का आस्ताना विद्युतीय रौशनी से जगमगा रहा था।
इस दौरान बाद नमाज फज्र पाक कुरान की तेलावत की गई तो बाद नमाज़ जोहर लंगर में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ा। ऐसे ही मिलाद बाद नमाज मग़रिब व बाद नमाज ईशा नातिया मुशायरा व गुस्ल का एहतमाम किया गया। अब्दुल हलीम गुलशेरी ने बताया कि ऐसे ही दूसरे रोज फजर बाद पाक कुरान की तेलावत के लिए कुरानख्वानी, लंगर, चादरपोशी व महफिले समां का आयोजन किया जाएगा। बरोज सनीचर बाद नमाजे ईशा हल्काए जिक व महफिले समां व बरोज इतवार बाद नमाजे फजर कुल शरीफ होगा। हजरत सैय्यद शैख जलालुददीन उर्फ मुश्किल आसान शाह रह का यह उर्स ज़ेरेसरपरस्ती हुजूर साहिबे सज्जादा सूफी ख्वाजा दिल बहार हसन शाह की अगुवाई में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें