#कोरोनदेवी#मंदिर#कोयंबटूर# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#कोरोनदेवी#मंदिर#कोयंबटूर# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 मई 2021

कोरोना देवी का मंदिर ही बना डाला

गंभीर बीमारी से रक्षा करेंगी कोरोना देवी

नई दिल्ली(हिमांशु राय/दिल इंडिया लाइव): देश दुनिया में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खौफ के साये में परेशान लोगों जहां वैक्सीन लगवा रहे हैं, माक्स पहन रहे हैं वही दूसरी ओर कोयंबटूर के इरुगुर के पास कामचीपुरम में कुछ लोगों ने मिलकर कोरोना देवी (Corona Devi Temple) के नाम पर एक मंदिर का निर्माण कराया है।यह स्थिति 1900 के दशक के शुरूआती दौर से मिलती-जुलती है, जब प्लेग के चलते लोगों की जानें जा रही थीं। उस वक्त भी कुछ लोगों ने मिलकर प्लेग मरिअम्मन मंदिर का निर्माण कराया था।

कोयंबटूर जिले में साल दर साल प्लेग के प्रकोप के बाद इस मंदिर का निर्माण हुआ था और इसमें एक मूर्ति की स्थापना भी की गई थी। मंदिर की स्थापना कामचीपुरम आदिनम के अधिकारियों ने अपने परिसर में की है। कामचीपुरम आदिनाम के एक अधिकारी ने बताया ”कोरोना देवी एक काले पत्थर की मूर्ति है, जो 1.5 फीट लंबी है और हमें पूरा विश्वास है कि


देवी लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाएगी।” यह दक्षिण भारत में कोरोना देवी को समर्पित दूसरा मंदिर है। इससे पहले केरल के कोल्लम जिले के कडक्कल में इस प्रकार के एक मंदिर का निर्माण कराया जा चुका है

police Commissioner Varanasi ने रामनवमी के दृष्टिगत भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश

सड़क पर उतरे सीपी पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा थाना प्रभारी चौक को लगाई फटकार Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). पुलिस...