# ई-पाठशाला#शिक्षा#प्राइमरी# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
# ई-पाठशाला#शिक्षा#प्राइमरी# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 6 जून 2021

ई-पाठशाला से बच्चों को शिक्षा से जोड़ने पर बल

गूगल मीट द्वारा मिशन प्रेरणा शिक्षा पर चर्चा

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, सारनाथ वाराणसी की अध्यक्षता में गूगल मीट पर जनपद वाराणसी के समस्त BEOs, SRGs, डाइट मेंटर्स, ARPs, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) की ऑनलाइन बैठक प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुई, जिसमें मिशन प्रेरणा के अंतर्गत कॅरोना वैश्विक महामारी चुनौतियों के बीच परिषदीय स्कूलों के बच्चों की शिक्षा किस प्रकार निर्बाध चलाई जाय, इस पर गहनता से विचार किया गया। श्री उमेश कुमार शुक्ल, प्राचार्य डाइट द्वारा राज्य स्तर से जारी निर्देशो से प्रतिभागियो को अवगत कराते हुए  ई-पाठशाला सीजन 4 की विशेषताओं पर विस्तृत विचार रखा गया। ई पाठशाला के अंतर्गत किस प्रकार विद्यालय के समस्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाय, प्रधानाध्यापक,शिक्षको व मेंटर्स का क्या दायित्व है विस्तार से बताया गया,साथ ही प्रेरणा साथी की भूमिका बच्चों के शिक्षण,अभ्यास कार्य,क्विज में प्रतिभाग करने में क्या होगा स्पष्ट किया गया।उन्होंने सभी मेंटर्स से ऑनलाइन मॉनिटरिंग(ई मॉनिटरिंग) में आ रही चुनौतियो के सम्बंध में पृच्छा किया साथ ही सर्वसम्मति से उन चुनौतियो को दूर करने व ई पाठशाला को प्रभावी रुप से वाराणसी जनपद में लागू किये जाने के लिए आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए। उन्होंने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत क्लास रूम ट्रांसफॉर्मेशन के लिए आवश्यक सामग्रियों, आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमो, की जानकारी देते हुए प्रशिक्षण मॉड्यूल, प्रेरणा लक्ष्य, रीड एलांग व दीक्षा ऐप के शिक्षको, अभिभावकों व प्रेरणा साथी द्वारा प्रभावी प्रयोग किये जाने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षको को अपने व्यावसायिक विकास के लिए दीक्षा ऐप पर ऑनलाइन प्रशिक्षण व प्रशिक्षण मॉड्यूल का नियमित अध्ययन करने की सलाह दिया। बैठक में सभी मेंटर्स ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने अनुभवों को भी शेयर किया साथ ही आ रही चुनौतियो को भी मंच के समक्ष रखा, जिसका समुचित निराकरण सर्वसम्मति से प्राचार्य महोदय द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने जून माह में फेसबुक लाइव के जरिये विभिन्न शैक्षिक वीडियो की ऑनलाइन समीक्षा व गणित किट के प्रभावी प्रयोग करने के तरीके की प्रस्तुति की जिम्मेदार मेंटर्स को सौंपी।

बैठक में डाइट मेंटर्स के रूप में श्री नरसिंह मौर्य, श्रीअरविंद सिंह,श्रीप्रमोद सिंह, श्रीहरगोविंद पूरी, श्रीअनुराग सिंह, श्रीगोविंद चौबे, श्रीलालधारी यादव, श्रीमती नगमा बेगम व SRG श्री राजीव कुमार सिंह, SRGश्री अखिलेश्वर गुप्त,


SRGश्री कुँवरभगत सिंह सहित सभी 45 ब्लॉक स्तरीय एकेडमिक संदर्भ पर्सन(ARPs) ने प्रतिभाग किया।

बैठक के अंत मे कोरोना महामारी के दूसरी लहर में दिवंगत शिक्षको व उनके परिजनों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना सभा का आयोजन कर बैठक को समाप्त किया गया।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...