किशन यादव एडवोकेट के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
किशन यादव एडवोकेट के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 2 अगस्त 2021

इस सपा नेता पर हुआ था हमला

किशन यादव एडवोकेट के हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग 

वाराणसी 02 अगस्त(दिल इंडिया लाइव)। लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिचन्द्र महाविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण चंद किशन एडवोकेट पर प्राणघातक हमले की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हमलावरों कि गिरफ्तारी की मांग की गई है। 

पता हो कि किशन यादव एडवोकेट ऊ.प.सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री काली चरण यादव के दामाद है। सपा नेताओं एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने कबीर चौरा स्थित भी शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय के वार्ड न. 5 के बेड न. 2 पर पहुंचकर घायल सपा नेता भी किशन चंद एडवोकेट के स्वास्थ की जानकारी ली और शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की  है। अस्पताल में घायल को देखने वाले प्रमुख लोगो में  सर्व श्री बनवारी लाल यादव , डॉ उमाशंकर यादव , महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, हरिनाथ 


मास्टर , अविनाश यादव, विक्की (पार्षद प्रतिनिधि ), राजेन्द्र यादव गांधी , शारदा गायक , वंशल सेठ ,  पन्नालाल (सारनाथ )सहित दर्जनों लोग रहे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...