बेतल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बेतल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 24 दिसंबर 2022

Cristmas tree में केरोल सुन झूमे मसीही




Varanasi (dil india live). 23 दिसंबर की शाम 5:00 बजे बेतेल फुल गॉस्पल चर्च, महमूरगंज में क्रिसमस ट्री का भव्य आयोजन पास्टर बी. थॉमस एवं एंड्रयू थॉमस के नेतृत्व में किया गया है। इस कार्यक्रम में मधुर केरल गीतों की प्रस्तुति की गई अथवा विशेष नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जो कि अत्यंत मनमोहक रहा। इस कार्यक्रम में नोएल, अमन, आकाश, सुनील, सनी, रोहित, श्रेया, ज्योति, प्रीति, कृति, शिवानी, हिमांशु, प्रियांशु एवं करन की प्रस्तुति ने सभी को हर्षित कर दिया।

पास्टर एंड्रू थामस ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह प्रेम, शांति, भाईचारा एवं क्षमा करने का संदेश लेकर इस दुनिया में आए| ईश्वर होकर भी उन्होंने मानव रूप धारण किया और दीन दुखीयारों की सेवा का संदेश सबको दिया| क्रिसमस के पावन अवसर पर जरूरी है कि हम सब प्रभु यीशु मसीह के प्रेम को सभी लोगों के साथ बांटे अथवा उनके संदेशों को व्यक्तिगत जीवन में अनुशरण करें।

VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर

"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...