क्लब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्लब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

Varanasi Mitram ने किया सदस्यों को सम्मानित





Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम कि ओर से होटल फ़िडक़ा रवीन्द्रपुरी में अवार्ड फंक्शन गुरुवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि PAT अंजलि अग्रवाल ने दीप जला कर कार्यक्रम कि शुरुआत की। इस मौके पर क्लब कि अध्यक्ष नूतन रंजन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन ममता तिवारी एवं पल्लवी केसरी द्वारा किया गया। सत्रूपा केसरी और पल्लवी ने गणेशवंदना कि प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। सेकेरेट्री चंद्रा शर्मा ने पूरे वर्ष किए गये कार्य की जानकारी दी।सभी पास्ट प्रेसिडेंट एवं चार्टर सदस्य को अध्यक्ष नूतन रंजन द्वारा सम्मानित किया गया। क्लब की सभी सदस्यों को उनके सहयोग के लिए अवार्ड दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन ममता तिवारी ने दिया। इस अवसर पर क्लब की सदस्य निशा, सुषमा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, उमा केसरी रीता कश्यप सरोज राय, अमृता रानी, मंजु केसरी, श्वेता मिश्रा, पारुल, सुषमा पांडेय, निधि, संगीता अग्रवाल, रानी केसरी आदि उपस्थित रही।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

Sultan club ने डाला गणतंत्र दिवस पर रौशनी

सुल्तान क्लब में गणतंत्र दिवस की धूम



Varanasi (dil india live). विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब" की जानिब से रसूलपुरा , बड़ीबाज़ार में गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक ने ध्वजारोहण किया। पश्चात राष्ट्रगान पढ़ा गया, देश प्रेम से सरोबार नज्मे भी पढ़ी गई। स्वच्छता व मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने खिताब करते हुए कहा कि देश की एकता एवम अखण्डता को कायम रखने के लिए सभी धर्मों का सम्मान व देश के कानून पर अमल करना होगा,मिल जुलकर रहने पर ही हमारा देश तरक्की करेगा यही हमारी गंगा जमनी तहजीब की पहचान है।हमें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ दुनियावी व आधुनिक शिक्षा की तालीम भी लेनी होगी,देश की आजादी व सविधान में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया, लाखों उलमा - ए - एकराम शहीद हुए।डॉ भीमराव अंबेडकर जी का बनाया हुआ संविधान पर सभी लोगों को पालन करना होगा तभी हमारा देश एक बार फिर सोने की चिड़िया कहलाएगा, आतंकवाद व भ्रष्टाचार के विरोध में हमेशा खड़ा रहना होगा।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं देश में तरक्की व खुशहाली लाने के लिए हमे सत्य और अहिंसा के रास्ते पर हर हाल में चलना होगा । अन्त में समस्त देश वासियों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद पेश की। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ ने किया उपाध्यक्ष महबूब आलम ने लोगों का स्वागत किया। 

          इस अवसर संस्था अध्यक्ष डॉ एहतेशामुल हक, सचिव जावेद अख्तर, महासचिव एच. हसन नन्हें, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, मुहम्मद इकराम, अब्दुर्रहमान, हाफिज़ मुनीर व इरफान सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रविवार, 23 अक्तूबर 2022

Queen's ने Dipawali की माताओं संग बांटी खुशियां




Varanasi (dil india live). क्वींस क्लब की महिलाओं ने रविवार को वृद्ध माताओं के साथ दीपोत्सव की खुशियां बांटी। मौका था क्लब की ओर से मनाए गए छोटी दीपावली उत्सव का। दुर्गाकुंड सिथत वृद्धाश्रम में क्लब की संस्थापक तनुश्री अग्रवाल की मौजूदगी व अध्यक्ष हीना वह सेक्रेटरी प्रियंका की अगुवाई में सभी ने खूब मस्ती की। माताएं क्लब मेम्बर्स को अपने बीच पाकर काफी खुश थी। इस मौके पर क्लब मेम्बर्स ने मिठाईयां, नमकीन, फल समेत खाने-पीने के काफी सामान माताओं को प्रदान किया। इस मौके पर तनु, प्रियंका, सपना, तरना, निहारिका, विनिता, ज्योति, पूजा, हनी, मिसकात, काजल, सोनम आदि ने रंगोली सजाकर गीत गाया और खूब मस्ती की।

रविवार, 18 सितंबर 2022

Sultan club ने किया नीट में स्थान पाए bunkar बच्चों का सम्मान



Varanasi (dil india live). सामाजिक संस्था सुल्तान क्लब वाराणसी द्वारा बड़ीबाजार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बुनकर बिरादराना तंजीम बाइसी के अध्यक्ष सरदार हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने व संचालन बनारस पब्लिक स्कूल के सेक्रेटरी इशरत उस्मानी साहब ने की।इस अवसर पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 में आल इंडिया में स्थान पाए बुनकर बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को सुल्तान क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक व सरदार बाईसी हाफिज मुईनुद्दीन साहब ने संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

        इस खुशी के मौके पर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में मरीजों की सेवा करने वाले डॉ अज़हर इमाम खां की पुत्री तजल्ली फातिमा ने 720 में 650 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 4539 वां स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से बलिया जिले की रहने वाली तजल्ली फातिमा की माता एसएसपी कार्यालय में कार्यरत हैं। वाराणसी के संत अतुलानंद की होनहार छात्रा ने हाई स्कूल व इंटर वहीं से किया। गरीब बुनकर अब्दुल अलीम बुनकारी करके पाई पाई पैसा इकट्ठा करके अपने पुत्र मुहम्मद सलमान को पढ़ाया, पिता का सपना था कि बेटा डॉक्टर बनकर इंसानियत की सेवा करेगा, जो सबसे बड़ा धर्म है। मदरसा मतलउल उलूम के वरिष्ठ अध्यापक अकील अंसारी के पुत्र मुहम्मद आबिद ने 621 अंक पाकर आल इंडिया रैंक में 12134 स्थान प्राप्त किया। मूल रूप से जिला गाजीपुर के रहने वाले आबिद ने बनारस के बाल भारती स्कूल से हाई स्कूल और इंटर पास किया। बुनकर हाजी कलाम केला वाले के पौत्र स्वर्गीय नियाज़ के पुत्र नातिक नियाज़ ने 616 अंक पाकर आल इंडिया रैंक 13924 वें स्थान पाकर बुनकर लोगों को आश्चर्य चकित कर डाला। सभी बच्चों की उपलब्धि से पूरा परिवार ही नहीं क्षेत्रवासी भी गदगद हैं। इन बच्चों का बचपन से ही डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का सपना है। संस्था सुल्तान क्लब परिवार इन भावी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई के साथ रौशन मुस्तकबिल की दुआ करती है। कार्यक्रम की शुरुआत इरफानुल हक ने कुरआन की तिलावत से किया। स्वागत उप सचिव अब्दुर्रहमान ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर एहतेशामुल हक ने दिया, अंत में मुफ्ती ज़ियाउल इस्लाम ने दुआ कराई।

         सम्मान समारोह में बाईसी के सदर सरदार हाफिज मुईनुद्दीन, संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक, उपाध्यक्ष महबूब आलम व अजय कुमार वर्मा, महा सचिव एच हसन नन्हें, सचिव जावेद अख्तर, उप सचिव अब्दुर्रहमान, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, इशरत उस्मानी, मुख्तार अहमद, खलील खां, मौलाना अब्दुल्लाह, मुहम्मद इकराम, हाफिज मुनीर, डॉ तजम्मुल अहमद, हाजी मुईनुद्दीन, मुमताज़ अहमद के अतिरिक्त मेधावी छात्रों के अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित थ

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

Hindi का देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में बड़ा योगदान

सुल्तान क्लब ने हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर कि संगोष्ठी


Varanasi (dil india live)। सामाजिक संस्था " सुल्तान क्लब " की  से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम 4 बजे एक गोष्ठी का आयोजन, रसूलपुरा स्थित कार्यालय में संस्थाध्यक्ष डॉ एहतेशमुल हक़ की अध्यक्षता व महासचिव एच हसन नन्हें के संचालन में सम्पन्न हुआ।

              इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मालवीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम ने कहा कि आजादी के बाद भी देश में अंग्रेजी के बढ़ते चलन और हिंदी की अनदेखी को रोकने के लिए हर साल 14 सितंबर 1953 ई0 से हिंदी दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं। इस भाषा की खास बात यह है कि इसमें जिस शब्द को जिस प्रकार से उच्चारित किया जाता है उसे लिपि में भी उसी प्रकार लिखा जाता है। स्वाधीनता आंदोलन के दौरान राष्ट्रभाषा हिंदी का स्वाभिमान लोगों में समा चुका था लेकिन आजादी के बाद संविधान में हिंदी की विचित्र स्थिति के कारण दुर्भाग्य से यह भाव पहले की अपेक्षा कमजोर ही हुआ यद्यपि सेना अर्धसैनिक बल रेलवे बैंक बीमा और राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों आदि के माध्यम से हिंदी देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में बड़ा योगदान दे रही है।

हिन्दी मात्र एक भाषा ही नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक माध्यम है।यह हमारे चिंतन, मनन ,राष्ट्रगौरव और स्वाभिमान के साथ जुड़ी हुई है।राजभाषा हिंदी अब अंतरराषट्रीय भाषा बनने की ओर अग्रसर है ,फेसबुक और व्हाट्स ऐप भी बिना हिंदी से तालमेल बैठाए आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं,हिंदी भाषा में इंटरनेट संचालित करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है,हमें गर्व करना चाहिए कि हम हिन्दी भाषी हैं ।

           विशिष्ठ अतिथि जमीअतुल अंसार बनारस के महासचिव इशरत उस्मानी ने कहा कि हमें उर्दू के साथ साथ हिंदी की तरक्की के लिए प्रयासरत रहना चाहिए,हमें उर्दू और हिंदी दोनों से प्यार है।जब हम अपनी बातचीत मे कुछ संस्कृत के शब्दों का प्रयोग करते है तो वो हिंदी हो जाती है और जब बातचीत मे फ़ारसी के अल्फाज़ का इस्तेमाल करते हैं तो वो उर्दू हो जाती है।हक़ीक़त मे ये दोनों हिंदुस्तानी भाषा है।अध्यक्षीय सम्बोधन में डॉ एहतेशामुल हक ने कहा कि हिंदी और उर्दू ये हिंदुस्तान की ऐसी ज़बान है जैसे लगता है कि दो सगी बहने हैं। हिंदी एक ऐसी ज़बान है जिसने बहुत सी ज़बानो के अल्फाज़ को अपने अंदर समाहित करके अपनी विशालता को और बढ़ाया है।हिंदी के विकास के लिए मेरा विचार है कि उच्च शिक्षा मे भी सभी विषय यथा विज्ञान, कला, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, चिकित्सा को हिंदी मे पढ़ाया जाना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मुनीर ने कुरआन की तिलावत से किया,धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार वर्मा ने दिया।

        इस अवसर पर अध्यक्ष डाक्टर एहतेशामुल हक, प्रधानाचार्य मुसर्रत इस्लाम, उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा व महबूब आलम, महासचिव एच हसन नन्हें, सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़, प्रधानाचार्य अबुल वफ़ा अंसारी, इशरत उस्मानी, अब्दुर्रहमान, खलील अहमद ख़ां, मौलाना अब्दुल्लाह, हाफ़िज़ मुनीर, मुख़्तार अहमद, मुहम्मद इकराम, इरफ़ान मौजूद थे।

बुधवार, 7 सितंबर 2022

Innerwel club mitram ने मनाया तीज संग शिक्षक दिवस



Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम फिड़का रविंद्रपुरी,में तीज महोत्सव एवं शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्लब की शिक्षिकाओं शीला अग्रवाल एवं सरोज राय को सम्मानित किया गया, उन्हें उपहार भेंट किए गए। जिसमें शीला अग्रवाल एवं डॉक्टर ममता तिवारी ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।

तीजोत्सव  में कजरी गाई गई, मनमोहक नृत्य किए गए, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रैंप वॉक में भाग लिया। इस अवसर पर क्लब की PDC व PAT अंजली अग्रवाल उपस्थित रहीं। सतरूपा केशरी, डॉक्टर रीता भट्ट, अमृता शर्मा, अध्यक्ष नूतन रंजन, सचिव चंद्रा शर्मा, सोनी मेहरोत्रा, सुनीता अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, रेनू बहल, उमा केशरी, अमृता सिंह,स्वेता,पारुल, मंजू,रीता कश्यप, रानी केशरी आदि लोगो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी केशरी ने किया, सभी का स्वागत अध्यक्ष नूतन रंजन ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सचिव चंद्रा शर्मा ने दिया।

मंगलवार, 6 सितंबर 2022

Rotary club kabir की जानिए कौन है नयी टीम


Varanasi (dil india live).रोटरी क्लब वाराणसी कबीर के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में रोटेरियन पवन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ मुखर्जी ने सचिव के रूप में पद भार ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अतुल सेठ ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष अमर चंद्र अग्रवाल ने अपने सत्र के सभी सदस्यों का सम्मान एवं स्वागत किया। मंचासीन रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष निलेश भुवालका मुख्य अतिथि, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल। कार्यक्रम में राजीव अग्रवाल, अजय गर्ग, पवन बर्मन, आभा भोपालका, अर्चना अग्रवाल, दीपक अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम महमूरगंज स्थित लैंड मार्क होटल में संपन्न हुआ

गुरुवार, 1 सितंबर 2022

Kashi teachers club ने तीजोत्सव में किया धमाल



Varanasi (dil india live). काशी टीचर्स क्लब और उ०प्र० महिला शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वाधान में सौभाग्य के पर्व तीज के उपलक्ष्य में  तीजोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ शिव स्तुति से किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र प्रीति सिंह एवं मीना अग्रवाल उपस्थित रहीं। 

परम्परा को जीवंत बनाए रखने, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित सदस्यों द्वारा पारम्परिक गीतों एवं कजरी गीतों की मोहक प्रस्तुति द्वारा किया गया।भारतीय परिधान में सुसज्जित महिलाओं के बीच तीज क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सभी महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सभी को तीज की शुभकामना एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छवि अग्रवाल द्वारा की गयी। कार्यक्रम में रागिनी,गीता, सुनीता,शिप्रा,वंदना, मनीषा,ममता,निशि,क्षमा,श्वेता कल्पना,हेमप्रभा,मधु,रीता,वेणु, सुधा, सहित बड़ी संख्या मे वाराणसी मंडल की महिला टीचर्स सम्मिलित रहीं। काशी टीचर्स क्लब की संस्थापक छवि जी ने बताया कि शिक्षकों की दिनचर्या से हटकर आत्मविश्वास वृध्दि एवं उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु इस मंच का गठन किया गया है इसके माध्यम से वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं जिससे सभी की प्रतिभा को निखार कर उसे प्लेटफार्म देकर बढ़ावा दिया जाता है जिससे महिला शिक्षक स्वयं के लिए भी कुछ समय निकाल सकें और अपना व्यक्तित्व निखार सकें। सभी प्रतिभागियों का नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। अंत में सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय दिया गया जिसमें सर्वसम्मति से वंदना तीज क्वीन चुनी गयीं।

ऑनलाइन फोटोजेनिक तीज क्वीन प्रतियोगिता में माधुरी विजेता रहीं, वहीं अनुराधा यादव रनर अप रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में मृदुला, शिखा और गौरी ने बाजी मारी। तीज पर आधारित प्रश्नोत्तरी गेम की विजेता अंकिता सिंह बनीं। तथा कजरी गायन प्रतियोगिता में किरण और नीतिशा का जलवा रहा। अंत में सभी सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति का धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का समापन किया गया।

बुधवार, 13 जुलाई 2022

इनरव्हील मित्रम की नई टीम



Varanasi (dil india live). इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम द्वारा द्वारिका होटल लंका, BHU ट्रॉमा सेंटर के सामने नवगठित टीम का शपथ ग्रहण समारोह मनाया गया। इसमें मुख्य अतिथि PAT अंजलि अग्रवाल गेस्ट ओफ़ ऑनर एसोसीएशन ट्रेज़रर अर्चना बाजपेई, ESO आशा अग्रवाल, कोऑर्डिनेटर रेणु कैला एवं अन्य क्लब की अतिथि मौजूद रहीं। मित्रम की सभी सदस्य इस समारोह में हर्षोल्लास से उपास्थित हुई। नवगठित टीम में नूतन रंजन ने अध्यक्ष पद की शपथ लिया, सेक्रेटेरी- चंद्रा शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट- ममता तिवारी, ट्रेज़रर- सरोज राय, ISO- रीता कश्यप , एडिटर - उमा केशरी ने भी अपना पद ग्रहण का शपथ लिया। अध्यक्ष नूतन रंजन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें बाधाइयाँ दीं। कार्यक्रम का संचालन शीला अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन वाइस प्रेसिडेंट ममता तिवारी ने किया। इस अवसर पर क्लब की सभी सदस्य - रीता भट्ट, रानी केशरी, अमृता शर्मा, पल्लवी केशरी, सतरूपा केशरी, मंजु  केशरी , सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, अमृता रानी, पारुल, सरिता, संगीता अग्रवाल आदि मौजूद थीं।

गुरुवार, 2 जून 2022

सुल्तान ने की बुनकरों की समस्याओं पर सरदार से चर्चा

बाईसी के सरदार हाफिज कल्लू से मिला सुल्तान क्लब का प्रतिनिधिमंडल

सरदार मोइनुद्दीन को "खैराबाद की तारीख" पुस्तक की भेंट,दी मुबारकबाद


Varanasi(dil India live)। बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के नव निर्वाचित अध्यक्ष सरदार हाफिज मुईनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज सरदार से काजीसादुल्लापुरा स्थित आवास पर सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर बुनकरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही एक पुस्तक "तारीख खैराबाद" भेंट कर बुके देकर मुबारकबाद पेश किया।

         सरदार साहब ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हमलोगों को बेहतर कार्य करना होगा तभी हमारा समाज और देश खुशहाली के रास्ते पर होगा, हमारी हमेशा यह कोशिश रहेगी कि अपने समाज को एक साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास रहेगा, जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी लोगों ने मेरे ऊपर दी है उसे मैं सभी के सहयोग से निभाने की भरपूर कोशिश करूंगा।

  ज्ञात हो कि पिछले वर्ष बाईसी के सरदार हाजी अबुल कलाम साहब के आकस्मिक निधन के बाद 15 मई 2022 को बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी हाफिज मुईनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज साहब को पगड़ी पहनाकर (दस्तारबंदी) की गई।

        प्रतिनिधिमंडल में मुख्यरूप से अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक,उपाध्यक्ष महबूब आलम,महासचिव एच हसन नन्हें,सचिव मुस्लिम जावेद अख्तर,कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़,हाफिज रमजान अली,हाफिज मुनीर इत्यादि थे।

सोमवार, 24 जनवरी 2022

कुष्ठ रोगियों में बांटा कंबल

इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम का आयोजन

वाराणसी 24 जनवरी(dil india live)। प्रदेश में पड़ने वाली भयानक ठंड को देखते हुए इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम की ओर से संकट मोचन स्थित कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों में कंबल का वितरण किया गया। साथ ही साथ खाने पीने की चीजें भी दी गई। इस नेक कार्य में अंजलि अग्रवाल, शत्रुपा केसरी, अमृता शर्मा, ममता तिवारी, नूतन रंजन, रीता कश्यप, शीला अग्रवाल, पल्लवी केसरी, चंद्रा शर्मा आदि सदस्यों ने हिस्सा लिया।


सोमवार, 6 दिसंबर 2021

स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

अग्रसेन में इलीट ने लगवायी सैनेटरी मशीन

वाराणसी 06 (dil india live)। श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज, बुलानाला में वाराणसी इलीट लेडीज़ सर्किल 178 और वाराणसी इलीट राउंड टेबल 278 द्वारा सैनिटेरी नैप्किन वेंडिंग मशीन लगाई गई। इस दौरान लेडीज सर्किल की अध्यक्ष वेणु नागर व सचिव सुरभि मोदी ने महाविद्यालय की छात्राओ को माहवारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि इन दिनों में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाता है, और स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्लब द्वारा वेन्डिग मशीन के साथ-साथ 1000 सैनेटरी नैपकिन भी प्रदान की गई। 

इस अवसर पर श्री अग्रसेन कन्या पी. जी. कालेज  की डॉ. सुमन मिश्रा, डॉ. विनीता, डॉ. मीना अग्रवाल और लेडीज़ सर्कल की  स्नेहा लखवानी , ज्योति माहेश्वरी , श्वेता पाठक, अनुश्री अग्रवाल एवं राउंड टेबल के अमित मोदी,  रजत अग्रवाल, अंशुमन अग्रवाल उपस्थिति रहे।



तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...