बड़ी बाजार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बड़ी बाजार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 2 जुलाई 2022

निः शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में हुआ दवा का वितरण


Varanasi (dil india live ). बड़ी बाजार स्थित मनोमय डेंटल केयर क्लिनिक में दंत चिकित्सक डाक्टर हिना मेहरा की तरफ से निः शुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 125 मरीजों  ने दांतों से संबंधित बीमारी का इलाज कराया, और दंत चिकित्सक ने दांतों में होने वाली सभी तरह की बीमारियों से अवगत कराया। 

इस दौरान डा हीना ने कहा की अपने दांतों का नियमित चैकप कराते रहे ताकि पायरिया, कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। तंबाकू गुटका, सिगरेट इत्यादि के सेवन से भी उन्होंने बचने की हिदायत दी और कहा कि इससे गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। शिविर में सभी मरीजों को निः शुल्क दावा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मशहूर व्यापारी अमित कपूर मुख्य अतिथि थे।इसके अलावा द मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अबुल वफा अंसारी, क्षेत्रीय सभासद और भारी संख्या में मरीज उपस्थित थे।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...