डा. शोभित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
डा. शोभित लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 11 अगस्त 2023

BHU के प्रो. शोभित बने UP संगीत नाटक अकादमी के निदेशक

Varanasi (dil India live). BHU के युवा सितारवादक डॉ शोभित नाहर को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाट्य अकादमी के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। शोभित देश के वरिष्ठ कलाकार सितारवादक प्रो. साहित्य कुमार नाहर के सुपुत्र एवं शिष्य  है। समाचार प्रतिनिधियों के साथ  बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे  इस गौरवशाली प्रदेश की संस्कृति की  सेवा का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ है यह परमात्मा की कृपा एवं गुरु का आशीर्वाद है। मेरा अपनी ओर से वरिष्ठ कलाकारों के सम्मान एवं युवा कलाकारों की प्रतिभा के संरक्षण की दिशा में हर सम्भव प्रयास रहेगा। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक के निवर्तमान अध्यक्ष पद्मश्री डॉ राजेश्वर आचार्य ने डा. शोभित को बधाई देते हुते विश्वास व्यक्त किया  है कि उनके इस पद पर नियुक्त होने से उत्तर प्रदेश कलाकार एवं कलाकार संवर्धन को बल प्राप्त होगा।

Kazi-E-Hindustan करेंगे Barely में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ बैठक

देश भर के उलेमा से किया जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा-काजी-ए-हिंदुस्तान बुजुर्गों ने कीमती जायदाद अल्लाह की राह में कौम की बेहतरी के लिए...