परखा तीसरी लहर से निपटने को हम कितने तैयार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परखा तीसरी लहर से निपटने को हम कितने तैयार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 सितंबर 2021

मॉकड्रिल: परखा तीसरी लहर से निपटने को हम कितने तैयार

डा. सतीश सिंह ने मॉकड्रिल का किया निरीक्षण 


  • बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों का जाना हाल

वाराणसी, 24 सितम्बर(दिल इंडिया लाइव)। कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर एवं बच्चों में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रयोगात्मक विश्लेषण (मॉकड्रिल) जनपद के छः  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) सहित बीएचयू मेडिकल कालेज एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में किया गया। इस क्रम में पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में महानिदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा लखनऊ द्वारा नामित अपर निदेशक डा. सतीश चन्द्र सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया।

इस मॉकड्रिल में बच्चों के लिए कोविड-19 प्रबंधन की तैयारियों, चिकित्सकों एवं चिकित्सा कर्मियों की तैयारियों, दवाओं एवं उपकरणों की क्रियाशीलता को परखा गया। जनपद की कोविड-19 केयर चिकित्सा इकाईयों में पीडियाट्रिक आयु वर्ग में कोविड संक्रमण के प्रबंधन की तैयारियों व अन्य किए जाने वाले सुधारात्मक कार्यों को चिन्हित किया गया। इस मॉकड्रिल से प्रशिक्षित किए गए चिकित्साकर्मी अपने तैयारियों के बारे में गहनता से जान सके। 

आक्सीजन युक्त 30-30 बेड थे तैयार

डा. वीबी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के सुझाए गए विजन ‘जहां बीमार-वहाँ इलाज’ को साकार करने के लिए जनपद में चारों ओर तैयार किए गए कोविड-19 केयर पीडियाट्रिक चिकित्सा इकाईयों पर संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर मॉकड्रिल का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। जनपद के छः सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी नरपतपुर, सीएचसी गंगापुर पिंडरा, सीएचसी हाथी बाज़ार, सीएचसी मिसिरपुर  पर आक्सीजन युक्त 30-30 बेड तैयार किए गए हैं। इसी प्रकार दीनदयाल में पीडियाट्रिक के आक्सीजन युक्त 64 बेड तैयार किए गए हैं जिसमें 20 आईसीयू के बेड तैयार हैं। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में कोविड के आक्सीजन युक्त पीडियाट्रिक व आईसीयू बेड तैयार किए गए हैं। 

डा. सिंह ने बताया कि सीएचसी चोलापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस कनौजिया, सीएचसी अराजीलाइन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश प्रसाद, सीएचसी नरपतपुर में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेश सिंह एवं सीएचसी गंगापुर में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके गुप्ता, सीएचसी मिसिरपुर एवं हाथी बाज़ार में अधीक्षक  डा. हंसराज ने मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में अपर निदेशक डा. सतीश चन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके सिंह के उपस्थित में मॉकड्रिल किया गया जिसमें डा. आर के यादव सहित अन्य बाल रोग विशेषज्ञों ने सहयोग किया। इसी प्रकार बीएचयू मेडिकल कालेज में मॉकड्रिल का कार्य सम्पन्न किया गया।

बच्चे को एंबुलेंस से लाया गया

मॉकड्रिल के दौरान एक डमी कोविड संक्रमित बच्चे को एंबुलेंस से उसके अभिभावक के जरिए डॉक्टर के पास लाया गया। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा कर्मियों के द्वारा उस बच्चे की जांच कर आईसीयू बेड तक ले जाया गया । इस दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों द्वारा इलाज के समस्त मानकों का अनुपालन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मॉकड्रिल के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की प्रसंशा की।

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...