aman लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
aman लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 मार्च 2025

Ramzan का दूसरा अशरा 'मगफिरत' मुकम्मल, मुक़द्दस रमज़ान पहुंचा अंतिम दौर में

मुक़द्दस रमजान का तीसरा अशरा 'जहन्नुम से आजादी'  शुरू 

Varanasi (dil India live)। मस्जिदों से जैसे ही अज़ान कि सदाएं, अल्लाह हो, अकबर, अल्लाहो अकबर...फिज़ा में गूंजी। रोज़दारों ने खजूर और पानी से रमज़ान का 20 वां रोज़ा जुमे को मुकम्मल हो गया। इसी के साथ अब रमज़ान का दूसरा अशरा मगफिरत पूरा हो गया। शनिवार को रोज़ेदार सहरी करके इक्कीसवां रोज़ा रखेंगे। इसी के साथ मगफिरत का तीसरा और आखिरी अशरा जुमे की शाम से शुरु गया। 

इससे पहले जुमे को इफ्तार के दस्तरखान पर तमाम लज़ीज़ पकवान सजाएं गये थे। इफ्तारी में चने की घुघनी, पकौड़ी के अलावा अलग-अलग घरों में तरह-तरह की इफ्तारियां सजायी गयी थी। गर्मी से निजात के लिए खरबूजा, तरबूज, रुह आफ्ज़ा, नीबू का शर्बत आदि का भी लोगों ने लुत्फ लिया। रोज़ेदारों ने इन इफ्तारियों का लुत्फ लेने के बाद नमाज़े मगरिब अदा की। इस दौरान रब की बारगाह में सभी ने हाथ फैलाकर तमाम परेशानियों और बीमारियों के खात्मे के लिए दुआएं की। शहर के दालमंडी, नईसड़क, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, गौरीगंज, शिवाला, बजरडीहा, कश्मीरीगंज, कोयला बाज़ार, पठानी टोला, चौहट्टा लाल खां, जलालीपुरा, सरैया, पीलीकोठी, कच्चीबाग, बड़ी बाज़ार, अर्दली बाज़ार, पक्की बाज़ार, रसूलपुरा, नदेसर, लल्लापुरा आदि इलाकों में रमज़ान की खास चहल पहल दिखाई दी। इस दौरान मुस्लिम इलाकों में असर की नमाज़ के बाद और मगरिब के बाद लोग खरीदारी करने उमड़े हुए थे।

रविवार, 9 मार्च 2025

Aman or Millat की पहल, होली पर जुमे की नमाज़ का बदला वक्त

शहर काजी का ऐलान : होली पर जुमे की नमाज़ दो बजे से होगी अदा



Varanasi (dil India live). बनारस शहर हमेशा से अमन और मिल्लत की कद्र करता रहा है। शहर के अमन और मिल्लत को आंच न आए इसके लिए सदा दोनों कौमें पहल करती रही हैं। ताज़ा खबर होली और जुमे की नमाज़ को लेकर है। होली पर जुमे की नमाज़ दो बजे अदा करने का फैसला लिया गया है। शहर काजी बनारस ने यह ऐलान किया है। उन्होंने प्रेस नोट जारी करते हुए लिखा है कि इंतेज़ामिया मसाजिद से अपील किया गया है कि 14 मार्च 2025 को जुमा व होली का त्योहार एक साथ पड़ जाने के कारण वाराणसी ज़िला प्रशासन की गुज़ारिश पर ओलमा ए किराम व मुफ्तियान ए एज़ाम से मशवरे के बाद यह फैसला लिया गया है कि उक्त आने वाले जुमा को जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे से पहले अदा की जाती है उन मस्जिदों में जुमे की नमाज़ दिन में 2 बजे कर दी जाए और जिन मस्जिदों में दिन में 2 बजे या 2 बजे के बाद जुमा की नमाज़ अदा की जाती है वहां अपने समय अनुसार अदा की जाए ताकि ज़िला प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिल सके। और दोनों अमन और मिल्लत के साथ सम्पन्न हो जाए। शहर काजी मौलाना जमील अहमद रिज़वी ने मस्जिद इंतेज़ामिया कमेटी से गुज़ारिश किया है कि अपनी अपनी मस्जिद में आने वाले 14 मार्च को जुमा के वक्त का पहले से ऐलान कर दें ताकि अवाम को मालूम हो जाए। किसी को कोई दिक्कत न हो।

रविवार, 17 अक्टूबर 2021

अमन और मोहब्बत का पैग़ाम लेकर दुनिया में आये प्यारे नबी

Eid miladdunnabi: नबी की शान में पेश होगा नातिया कलाम

  • हड़हासराय से निकलेगा जुलूस
  • रोशनी से जगमगा उठेगा मुसिलम इलाका
वाराणसी (dil india)। मरकजी यौमुन्नबी कमेटी की ओर से ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार की रात जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस हड़हासराय मैदान से निकलेगा। इसके बाद सराय हाड़हा, छत्तातले, नारियल बाजार, दालमंडी, नई सड़क, मस्जिद खुदा बख्श, मस्जिद अलकुरैश, उस्ताद बिसमिल्लाह खान मार्ग होते हुए भीखा शाह गेट पर पहुंचकर समाप्त होगा। वहीं मंगलवार रात इशा की नमाज के बाद दालमंडी स्थित होटल में इनामी अंजुमनों को इनाम दिया जाएगा।

यह जानकारी मुस्लिम मुसाफिरखाने में शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में याैमुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सैयद शकील अहमद बबलू (पूर्व चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग उप्र) व महामंत्री ज़ियाउददीन खां ने दी। उन्होंने बताया कि इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हजरत मोहम्मद (स.) दुनिया के लिए अमन और मोहब्बत का पैग़ाम लेकर आये थे। उनके आने से दुनिया में चारों ओर रहमत बरसने तगी।


उन्होंने लड़कियों को अल्लाह की रहमत बताया। यतीम, विधवाओं और गुलाम को सम्मानित स्थान दिलाया। संपत्ति में लड़कियों का हक दिलाया। दास प्रथा खत्म की। उन्होंने कहा कि दुनिया में आतंकवाद के नाम पर मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है। नबी-ए-रहमत को मानने वाला मुसलमान आतंकी हो ही नहीं सकता। इस दौरान आगा कमाल अहमद, मोहम्मद अबरार खान, शकील अहमद सिद्दीकी, अब्दुल अलीम, शकील अहमद आदि थे।


VKM Varanasi news : साहित्य और सिनेमा में केवल प्रस्तुति और प्रभाव का अंतर

"साहित्य व सिनेमा: अतः संबंध और रूपांतरण" विषय पर प्रो. संजीव का व्याख्यान Varanasi (dil India live). वसन्त कन्या महाविद्यालय कमच्...