मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत प्यारे मियां का कानपुर में एक्सीडेंट

खानकाह शक्कर तालाब के हैं सज्जादानशीं

वाराणसी(दिल इंडिया लाइव)। कानपुर के पास, राजस्थान से आते समय, खानकाह शक्कर तालाब के सज्जादानशी, मुफ्ती-ए-बनारस अहले सुन्नत, प्यारे मियां का एक्सीडेंट होने की खबर आ रही है। मुफ़्ती मोइनुद्दीन अहमद फ़ारूक़ी, प्यारे मियाँ और उनके साहबज़ादे हज़रत ताबिश मियाँ और कुछ अन्य जो हज़रत के साथ कार में थे। इस कार दुर्घटना में घायल हो गए। उन्हें कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह खबर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। सभी से दुआ की अपील खबर में की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...