उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की सभी कमेटियां भंग
Lucknow (dil India live)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन व सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने तत्काल प्रभाव से उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश, जिला एवं शहर की सभी कमेटियां भंग कर दी है। उन्होंने बताया कि नवविस्तारित कमेटी का गठन जल्द किया जाएगा। यह कदम संगठन को और मजबूत करने के लिए किया गया है। इस संबंध में अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने कहा कि संगठन का विस्तार होना है कुछ नये लोगों को जोड़ा जाएगा ताकि कांग्रेस और मजबूत हो।