सच्चाई और हक पर चलने का नाम है इमाम हुसैन
varanasi (dil india live).
अर्दली बाजार में स्वर्गीय अली अब्बासअली टीटी के इमाम बारगाह में अशरे की 8 वी मजलिस को खिताब करते हुए हिंदुस्तान के नामचीन मौलाना सैयद शरर नकवी लखनऊ ने कहा कि अगर सच्चे हुसैनी हो तो अपने सजदे से मस्जिदों को रोशन करो, इससे दुनिया और आखिरत दोनों सवर जाएगी। इमाम हुसैन की शहादत से मुसलमानों को इबरत हासिल करनी चाहिए। दरे हुसैन पर हर मर्ज की दवा है।जरा हुसैन पर आने और जाने की कोई पाबंदी नहीं है। इमाम हुसैन ने अपने किरदार से साबित कर दिया कि इस्लाम में दोस्त दुश्मन नहीं देखा जाता बल्कि इंसानियत देखी जाती है। इंसान की जान बचाना ही हमारा असली मकसद है।पेशखानी नबील हैदर सोज़खानी तफसीर बनारसी नौहाखानी शमशाद ने किया। आए हुए अजादारो का शुक्रिया अख्तर अब्बास ने किया। मजलिस में शिरकत करने वाले प्रमुख लोगों में हाजी मोहम्मद अब्बास ,हाजी अबुल हसन, एजाज अब्बास,हसन मेंहदी कब्बन, फिरोज़ नकवी, मेराज रिज़वी ,बेला हैदर रहे।