आबिद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आबिद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

Medical me आबिद के टेलेंट का जलवा

नीट परीक्षा पास कर आबिद ने किया कमाल

Varanasi (dil india live)। जामिया मतलउल उलूम कमनगढा मदरसा के वरिष्ठ अध्यापक मुहम्मद अकील अंसारी के छोटे पुत्र मुहम्मद आबिद का मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 में आल इंडिया रैंक 12134, आल इंडिया ओबीसी रैंक 4811 तथा 720 में 621 अंक प्राप्त होने पर मदरसा परिवार और पूरा समाज बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा है आबिद का एम बी बी एस में  सफलता मिलने पर परिवार में जश्न का माहौल है। परिजनों ने बताया कि आबिद को बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था जो अपने बड़े अब्बू डॉक्टर जमील अंसारी से प्रेरित होकर अपने सपने साकार कर दिखाया।आबिद की इस उपलब्धि से परिवार,गांव एवं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। मुहम्मद आबिद का एम बी बी एस में अच्छी रैंक आने पर सामाजिक संस्था "सुल्तान क्लब" वाराणसी के अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक और सभी पदाधिकारियो ने मुबारकबाद पेशकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

मूलतः गाजीपुर जनपद के रहने वाले मुहम्मद आबिद ने बालभारतीय इंग्लिश स्कूल लोहटिया वाराणसी से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा पास की। बड़े भाई मुहम्मद आमिर का अभी कुछ दिन पहले ही भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है।

9307981801


संपर्क करें,,,,,

मुहम्मद अकील अंसारी

9450978182

वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल ढांचे पर हमला- कांग्रेस

Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे स...