डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी बने अध्यक्ष, सचिव वीरेन्द्र कपूर
मिड टाउन की नयी टीम ने संभाला पदभार
Varanasi (dil India live). रोटरी क्लब वाराणसी मिडटाउन का 45 वां पद ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया गया। पदग्रहण समारोह को दीक्षा ग्रहण का कराते हुए निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी को कॉलर पहना कर व सचिव वीरेन्द्र कपूर को पिन पहना कर अध्यक्ष व सचिव पद की जिम्मेदारी सौपी। डॉ. आशुतोष चर्तुवेदी ने अपने सभी नई कार्यकारिणी का परिचय कराया व मेम्बरानों को वर्ष 25-26 के समाज सेवा से सरोकार रखते हुए अपनी आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि व डिस्ट्रिक गर्वनर (इलेक्ट) पूनम गुलाटी रही अन्य विशिष्ट अतिथि प्रो. चन्द्रमौली उपाध्याय, काचीपीठ के वी.एस. सुब्रमणयम और डिस्ट्रीक गर्वनर नोमिनेटेड दिनेश गर्ग व पीडीजी अनिल अग्रवाल आदि अतिथियों का स्वागत व सम्मान सचिव वीरेन्द्र कपूर और संचालन आशुतोष द्विवेदी ने किया। डॉ. वी.डी. तिवारी ने चन्द्रमौली उपाध्याय का परिचय दिया व उनको अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह में डॉ. अनिल तिवार नेत्र रोग विशेषज्ञ, ए.जी. आनन्द वर्मन, पी.डी.जी. वी.डी. गुजराती, पी. डी.जी. हरिमोहन साह की उपस्थिति रही। धन्यवाद प्रकाश कोषाध्यक्ष शिवानन्द सिंह ने किया।