Varanasi (dil India live)। Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने क्या किया है। हमेशा उनकी बांटने की ही राजनीति रही है। हमेशा नफरत फैलाने की राजनीति रही है और आज भी वह वही कर रहे हैं आज भी बांटने और काटने ही की राजनीति हो रही है जनता को ऐसे नारों से सावधान रहना चाहिए और एक जुट होकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए संविधान की रक्षा करनी होगी, लोकतंत्र की हिफाजत करनी होगी। देश को बचाना होगा और हम सबको मिलकर रहना होगा तभी देश बचेगा। संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा और हम बचेंगे। अगर हम सचेत नहीं हुए इन नारों में उलझे गए तो फिर मनुस्मृति लागू कर दी जाएगी और फिर क्या होगा यह सब को सोचना होगा।
रविवार, 10 नवंबर 2024
Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने हमेशा बांटने की ही सियासत की-लारी
Varanasi (dil India live)। Bategen तो कटेंगे का नारा देने वालों ने क्या किया है। हमेशा उनकी बांटने की ही राजनीति रही है। हमेशा नफरत फैलाने की राजनीति रही है और आज भी वह वही कर रहे हैं आज भी बांटने और काटने ही की राजनीति हो रही है जनता को ऐसे नारों से सावधान रहना चाहिए और एक जुट होकर शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए संविधान की रक्षा करनी होगी, लोकतंत्र की हिफाजत करनी होगी। देश को बचाना होगा और हम सबको मिलकर रहना होगा तभी देश बचेगा। संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा और हम बचेंगे। अगर हम सचेत नहीं हुए इन नारों में उलझे गए तो फिर मनुस्मृति लागू कर दी जाएगी और फिर क्या होगा यह सब को सोचना होगा।
अतहर जमाल लारी
रविवार, 14 अप्रैल 2024
BSP नेता रिजवान अहमद के आशियाने पर लगी आग से मचा हड़कंप
Varanasi (dil India live). भेलूपुर थाना क्षेत्र में गौरीगंज के फीलखाना में बसपा नेता रिजवान अहमद और उनके भाइयों की साड़ी की गदी में शनिवार की रात करीब सवा दस बजे भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि उन्हें बुझाने में दमकल की पांच गाड़ियों को तकरीबन दो घंटे लग गए। हालांकि तब तक लाखों रुपये की साड़ियां और टेंट आदि का सामान राख हो चुका था, गनीमत थी कि सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए। फायरब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि लोगों की मदद से मक़ान से 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। समाचार के संबंध में बताया गया है कि गौरीगंज में बसपा नेता और कैंट से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे रिजवान अहमद का ब्रॉड वे होटल के पीछे मकान और टेंट का कारोबार है। रिजवान अहमद के साथ ही उनके भाई अरमान और रुखसार का चार मंजिला मकान भी है। मकान के नीचे भू-तल पर साड़ी की दुकान है। प्रथम तल पर परिवार रहता है। दूसरे और तीसरे तल पर आफिस, बनारसी साड़ी की गद्दी और गोदाम है। चौथी मंजिल पर दो कमरे हैं। दूसरी मंजिल पर रात में शार्टसर्किट से गोदाम में आग लग गई। साड़ियों में आग तेजी से फैली जो तीसरे और चौथे मंजिल तक जा पहुंची। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत, एसीपी भेलूपुर धनंजय मिश्र, भेलूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार आदि देर रात तक वहां डटे हुए थे।
इस भीषण आग के चलते आसपास के मकान के लोगों ने भी अपने अपने घरों को खाली करके सुरक्षित जगहों पर जा पहुंचे। इस दौरान आग बुझाने तक तमाम लोग वहां डटे हुए थे। भीषण आग से तमाशबीन की भारी भीड़ भी फीलखाना क्षेत्र में डटी हुई थी।
रविवार, 11 सितंबर 2022
Bsp mp Atul Rai के खिलाफ राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
जेल मे बंद घोसी सांसद की लाखों की भूमि गाजीपुर में कुर्कHimanshu Rai
Ghazipur (dil india live). रविवार को घोसी सांसद अतुल राय की करीब 58 लाख की 1.48 हेक्टेयर की सात बेनामी संपत्तियों को वाराणसी और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुर्क कर किया गया। यह कुर्की की कार्यवाही पुलिस आयुक्त कमिशनरेट वाराणसी के आदेश पर की गयी है। बता दें कि अतुल राय इस समय प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं और उनके ऊपर वाराणसी के भेलूपुर थाने में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। आज यह कुर्की की कार्यवाही गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत की गयी है। मालूम हो कि अतुल राय के पैतृक गांव गाजीपुर के बीरपुर थाना क्षेत्र भांवरकोल में ये कार्रवाई की गयी है। वाराणसी की भेलूपुर और लंका पुलिस, सीओ सिटी गाजीपुर और तहसीलदार मुहम्मदाबाद के नेतृत्व में सभी सात जमीनों को कुर्क कर लिया गया। इस कुर्की की कार्यवाही की तहसीलदार मुहम्मदाबाद विजय प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की सरकार द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी बेनामी संपत्तियों की कुर्की की जा रही है, जिसके क्रम में आज अतुल राय की 7 बेनामी जमीनों को कुर्क किया गया है। जिनकी कुल कीमत 58 लाख 13 हजार 8 सौ रुपया है।
मंगलवार, 14 दिसंबर 2021
ये बने मुख्तार अंसारी के क्षेत्र में प्रत्याशी
माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय बसपा उम्मीदवार
गाजीपुर 14 दिसंबर(dil india live)। बाहुबली मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मुहम्मदाबाद विधानसभा में बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। शहीद पार्क में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा. अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि जनता भाजपा की गलत नीतियों को अच्छी तरह से समझ चुकी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर बसपा की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करती है। अन्य पार्टियों को जनता के साथ छल करने का कार्य किया है। भाजपा सरकार में महंगाई पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। डीजल-पेट्रोल के साथ ही सरसो का तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होने से गरीबों के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। विशिष्ट अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी वाराणसी मंडल सुभाष चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यमलोक की पार्टी है। जनता से झूठे वायदे कर उसे बेवकूफ बनाने का काम कर रही है। यह सरकार एक-एक कर सरकारी विभागों का निजीकरण करने का कार्य करते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। इस सरकार की गलत नीतियों को जनता अब समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह तन-मन से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाए। लोगों से संपर्क कर बसपा की नीतियों से उन्हें अवगत कराए। अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की ही बनेगी। इस मौके पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रत्याशी के रूप में माधवेंद्र राय उर्फ पप्पू राय के नाम की घोषणा की गई।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश गौतम, राम प्रकाश गुड्डू, जितेंद्र मानव, मनोज विद्रोही, अशोक गौतम, परवेज खान, भारत भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम, मुनेश्वर सागर, सिपाही, श्याम देव भारती, पुनवासी पाल, महेंद्र राम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने किया। अंत में जिला अध्यक्ष अजय भारती ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली
बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...
-
मुकम्मल की कुरान तो हाफिज साहेब को मिला इनाम में Varanasi (dil India live). अमूमन मस्जिदों में मुक़द्दस रमजान की खास नमाज़ तरावीह मुकम्मल कर...
-
कामिल व फाज़िल मदरसा छात्रों को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया जाए-हाजी दीवान साहेब ज़मा - मदरसा नियमावली से अगे बढ...
-
सुल्तान ने 275 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण निःशुल्क दवा वितरित की गई व 25 गुमशुदा बच्चों को अभिभावकों से मिलाया गया Varanasi (dil India...