#शबेकद्र#हजाररात#बेहतर# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
#शबेकद्र#हजाररात#बेहतर# लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 11 मई 2021

आखिरी शबे कद्र पर इबादत में डूबे रोज़ेदार

शबे कद्र में नाज़िल हुई थी पाक कुरान

वाराणसी (दिल इंडिया लाइव)। इस माहे रमज़ान की आज आखिरी शबे कद्र पर रोज़ेदारों ने जाग कर इबादत की। इस दौरान शहर में कई जगहों पर शबीने का भी एहतमाम किया। पाक कुरान की आयतें फिज़ा में देर रात तक बुलंद हो रही की थी।


शबे कद्र के बारे में अल्लाह तआला फरमाता है कि बेशक हमनें कुरआन को शबे कद्र में उतारा। शबे कद्र हजार महीनों से बेहतर है यानी हजार महीना तक इबादत करने का जिस कदर सवाब है उससे ज्यादा शबे कद्र में इबादत का सवाब है। जो आदमी इस एक रात को इबादत में गुजार दे उसने गोया 83 साल 4 माह से ज्यादा वक्त इबादत में गुजार दिया। हाफिज तहसीन रज़ा ने बताया कि पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया शबे कद्र अल्लाह तआला ने मेरी उम्मत को अता की है। यह पहली उम्मतों को नहीं मिली। हजरत आयशा रदियल्लाहु अन्हा से मरवी है कि पैगंबर-ए-आजम ने फरमाया शबे कद्र को आखिरी अशरा की ताक रातों में तलाश करो यानी रमजान की 21, 23, 25, 27, 29 में तलाशो।

तुलसी विवाह पर भजनों से चहकी शेर वाली कोठी

Varanasi (dil India live)। प्रबोधिनी एकादशी के पावन अवसर पर ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। श्री ...