ज्ञानवापी मस्जिद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ज्ञानवापी मस्जिद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जनवरी 2025

आज है Meraj K जश्न की Raat

झोली फैलाओ मांग लो, जो चाहो रब से आज

  • मोहम्मद रिजवान 

Varanasi (dil India live). आज शबे मेराज है, मेराज की इस रात की अहमियत इसी से लगायी जा सकती है कि इस मुक़द्दस शब को प्यारे नबी हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.) रब से मुलाक़ात करने सातों आसमान का सफर तय करते हुए अल्लाह रब्बुल इज्जत के पास पहुंचे थे। आज तमाम लोगों ने इस खुशी में रोज़ा रखा है जगह-जगह महफ़िलें सजायी जा रही। इस रात की इबादत का शरफ ख़ुदा बंदे को खूब देता है इसलिए कहा जाता है कि, झोली फैलाओ मांग लो, जो चाहो रब से आज, आज है शबे मेराज की अज़ीम रात।

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में मेराज की महफिल 

शाही मस्जिद ज्ञानवापी में जश्ने मेराजुन्नबी आज रात को मनाया जाएगा। २७ जनवरी को बाद नमाज इशा शेखे तरीकत हजरत मौलाना जकीउल्लाह असदुल कादरी साहब की अध्यक्षता में यह आयोजन होगा। मोहतमिन हाजी मुहम्मद जहाँगीर कादरी ने कहा कि हजरत मौलाना नसीर अहमद सिराजी, मौलाना मुफ्ती रिजवान अहमद अशरफी, मौलाना मुहम्मद वली उल्ला कादरी साहब नबी ए करीम की मेराज की खूसूसियत पर तकरीर करेंगे। हाफिज अहमद आजमी, सादिक बनारसी, सेराज अहमद कामिली, मुहम्मद फैजान चाँद बारगाहे रिसालत में नजरान-ए-अकीदत पेश करेंगे। मौलाना मुहम्मद आलम जियाई निजामत करेंगे। अन्त में देश की तरक्की खुशहाली, अमन व सलामती के लिए दुआ की जायेगी। 

इनरव्हील सृष्टि के सदस्यों ने महिला पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य के लिए किया समम

महिला दिवस पर जुटी महिलाएं, हुए अनेक आयोजन  मोहम्मद रिजवान  Varanasi (dil India live). आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब...