छोटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
छोटी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 23 अक्टूबर 2022

Queen's ने Dipawali की माताओं संग बांटी खुशियां




Varanasi (dil india live). क्वींस क्लब की महिलाओं ने रविवार को वृद्ध माताओं के साथ दीपोत्सव की खुशियां बांटी। मौका था क्लब की ओर से मनाए गए छोटी दीपावली उत्सव का। दुर्गाकुंड सिथत वृद्धाश्रम में क्लब की संस्थापक तनुश्री अग्रवाल की मौजूदगी व अध्यक्ष हीना वह सेक्रेटरी प्रियंका की अगुवाई में सभी ने खूब मस्ती की। माताएं क्लब मेम्बर्स को अपने बीच पाकर काफी खुश थी। इस मौके पर क्लब मेम्बर्स ने मिठाईयां, नमकीन, फल समेत खाने-पीने के काफी सामान माताओं को प्रदान किया। इस मौके पर तनु, प्रियंका, सपना, तरना, निहारिका, विनिता, ज्योति, पूजा, हनी, मिसकात, काजल, सोनम आदि ने रंगोली सजाकर गीत गाया और खूब मस्ती की।

वक्फ संशोधन विधेयक संविधान के मूल ढांचे पर हमला- कांग्रेस

Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे स...