लखनऊ में रिंग सेरेमनी तो वाराणसी में होगी हाइटेक शादी
अखिलेश, डिंपल, इकरा समेत शामिल होगा बच्चन परिवार व अन्य हस्तियां
- Sarfaraz/Rizwan
Jaunpur (dil India live). UP के जौनपुर जिले के मछली शहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज की आज रविवार को मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लखनऊ में रिंग सेरेमनी होने जा रही है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों के परिवार यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंच चुके हैं और शाम को रिंग सेरेमनी कार्यक्रम लखनऊ में ही होगा। कार्यक्रम में पहुंचने वाले अतिथियों के आवभगत की तैयारियां चल रही हैं। सपा सांसद के परिवार से बताया गया कि राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में रविवार को हो रहे क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी में 300 से अधिक वीवीआईपी शामिल होंगे। देश और प्रदेश की कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया है।
रविवार को लखनऊ में हो रहे इस रिंग सेरेमनी के बाद शादी का कार्यक्रम 18 नवंबर को होना तय है। दोनों कि शादी वाराणसी के होटल ताज से होगी। उसमें भी क्रिकेट के सितारे, फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों व राजनीतिक हस्तियों का जमवाड़ा रहेगा।
.jpeg)
Priya saroj
अखिलेश, डिंपल जया समेत जुटेंगे दिग्गज
.jpeg)
रिंग सेरेमनी में आज लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और जया बच्चन जैसे बड़े नाम शामिल होंगे। उनको न्योता भेजा गया है। इसके अलावा सांसद इकरा हसन और कई केंद्रीय मंत्रियों के भी शामिल होने की खबर है।
बताया गया है कि आज होने वाली सगाई से पहले ही रिंकू का परिवार अलीगढ़ के महुआ खेड़ा स्थित साढ़े तीन करोड़ रुपये के बंगले में आ गया है। इस बंगले को रिंकू सिंह ने खरीदा था। बंगले में माता-पिता, बहन के अलावा भाई भी रह रहे हैं। शादी के बाद सांसद प्रिया सरोज इसी आलीशान बंगले में आएंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें