बिजली कर्मचारियों की प्रबन्ध निदेशक पुर्वांचल से पांच सूत्रीय मांगों पर हुई बातचीत
संविदाकर्मियों का फेसिअल अटेंडेंस के नाम पर कटा वेतन जल्द होगा जारी
स्थानांतरण के मुद्दे पर संसोधन पत्र जारी करने पर अड़े संघर्ष समिति पदाधिकारी
सरफराज अहमद
Varanasi (dil India live)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले कल पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर शुरू किया गया था जिसके तारतम्य में आज प्रबन्ध निदेशक के आमंत्रण पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई जिसमें पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु संघर्ष समिति के मांग को ऊर्जा प्रबन्धन एवं उ0प्र0 शासन को भेजने, वर्ष 2023 के बाद हटाये गये संविदाकर्मियों को कार्य पर वापस रखने, फेसिअल अटेंडेंस के नाम पर संविदाकर्मियों के कटे वेतन दिलाने के साथ ही उत्पीड़न के दृष्टि से किये गए स्थानांतरण आदि पर चर्चा हुई। जिसपर प्रबन्ध निदेशक ने निजीकरण के प्रस्ताव पर संगठन कें पत्र को शासन स्तर पर भेजने, हटाये गये योग्य संविदाकर्मियों को आवश्यकतानुसार खाली जगह पर रखने या विभाग में कार्य कर रही कम्पनियों में उनका नाम भेजने, फेसिअल अटेंडेंस हेतु मोबाइल उपलब्ध कराने या विद्युत उपकेंद्रों पर कैमरायुक्त कंप्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराने जिससे एस0एस0ओ0 ऐप्प सेवी के डेटा को भी भर सके, के साथ ही फेसिअल अटेंडेंस न लग पाने के कारण कटे वेतन को तत्काल दिलाने, स्थानांतरण हुए बिजलीकर्मियो के समस्याओं पर आवेदन लेकर उनपर आवश्यक कार्यवाही करने की बात हुई।
उत्पीड़न के दृष्टि से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किये संगठन के नेताओ पर भी विस्तार से चर्चा हुई जिसमें संगठन के पदाधिकारियो ने प्रशासनिक आधार का कारण जब मांगा तो उनके पास कोई उत्तर नही था जिस पर संगठन पदाधिकारियो ने गलत तरीके या टाइपिंग मिस्टेक से लिखे प्रशासनिक आधार को संशोधित पत्र जारी कर प्रशासनिक आवश्यकता करने की मांग संघर्ष समिति ने रखी और कहाँ की स्थानांतरण से कोई निजीकरण स्वीकार नही करेगा और जहाँ अपने स्थानांतरण किया है वहा ही ड्यूटी करते हुए संघर्ष समिति के हर कार्यक्रम को संपादित करेंगे।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 के बैनर तले कल से अनिश्चिकालीन सत्याग्रह जो प्रबन्ध निदेशक के आश्वासन पर फिलहाल स्थगित किया गया था जिसको आगे प्रबन्ध निदेशक के मिनट्स ऑफ मीटिंग आने के बाद जारी रखने या निरस्त करने का निर्णय किया जाएगा। संघर्ष समिति उ0प्र के बैनर तले आज जनजागरण सभा बरईपुर स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हुई जिसमें बिजलिकर्मियो के साथ उपभोक्ताओं ने एक स्वर में बिजली के निजीकरण को सरकार का सबसे बड़ा गलत निर्णय ठहराया। कल जनजागरण सभा लंच ऑवर में सिगरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर होगा जिसमें सभी बिजलीकर्मी प्रतिभाग करेंगे। सभा को ई. मनीष झा, रविन्द्र यादव, रंजीत पटेल, सौरभ श्रीवास्तव, राकेश कुमार, धनपाल सिंह, समीर पाल, अंकुर पाण्डेय, अरुण पटेल आदि ने संबोधित किया।