न्यूईयर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
न्यूईयर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

Happy new year: घर में ही करें नव वर्ष का स्वागत

घर में ही मनाए खुशियां, बाहर है पाबंदी

वाराणसी 31 दिसंबर (dil india live)। नववर्ष 2022 का अगर अपको स्वागत करना है तो घर में ही रहकर स्वागत करें। कोविड को देखते हुए घर के बाहर निकलने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है। देर शाम से ही सड़को पर पुलिस उतर जायेगी। कमिश्नेरेट पुलिस ने डीजे बजाने पर पहले ही कार्रवाई का ऐलान किया है, साथ ही 11 बजे तक हर हाल में न्यू ईयर पार्टी बंद करने का आदेश दिया है। अपार्टमेंट और आवासीय परिसरों में नए साल की खुशियां रात 11 बजे तक ही मना सकते हैं। इसके बाद किसी भी तरह के आयोजन पर रोक रहेगी। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के अनुसार गली , मोहल्ले और कालोनियों में आतिशबाजी और डीजे बजाने वाले रात 10 बजे के बाद डीजे का संचालन नही कर सकेंगे। अतिशबाजी पर रोक रहेगी। रात्रि कर्फ्यू के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा।शराब पीकर वाहन चलाने वालों को बक्शा नहीं जायेगा। रात में  चेकिंग भी पुलिस द्धारा कराई जायेगी।

                

Christmas celebrations में पहुंचे वेटिकन राजदूत महाधर्माध्यक्ष लियोपोस्दो जिरोली

बोले, सभी धर्म का उद्देश्य विश्व मानवता का कल्याण एवं आशा का संदेश देना Varanasi (dil India live). आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती...